मनोरंजन

भारत की पहली वन-शॉट हिंदी फिल्म “2020 दिल्ली” 14 नवंबर को होगी रिलीज, विरोधों के बाद सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी

इंदौर, 24 सितंबर 2025: इंदौर में पूरी तरह शूट की गई भारत की पहली वन-शॉट हिंदी फीचर फिल्म “2020 दिल्ली” अब 14 नवंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर कई विवाद और राजनीतिक विरोध भी सामने आए, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने इसे रचनात्मक स्वतंत्रता का समर्थन देते हुए सभी याचिकाएं खारिज कर दीं।
फिल्म को देवेंद्र मालवीय ने लिखा, निर्देशित और निर्मित किया है। बिना किसी कट के 2 घंटे 16 मिनट की इस फिल्म को एक ही टेक में शूट किया गया है — जो भारतीय सिनेमा में अब तक नहीं हुआ था। इस तकनीक को अब तक केवल वर्ल्ड सिनेमा और हॉलीवुड में ही अपनाया गया है। पूरी फिल्म इंदौर में शूट की गई है और इसमें मध्यप्रदेश के 300 से ज्यादा कलाकारों और तकनीशियनों ने काम किया है। पोस्ट-प्रोडक्शन से लेकर म्यूजिक तक का काम भी स्थानीय स्तर पर किया गया है। इस फिल्म को मध्यप्रदेश में फिल्म इंडस्ट्री को नई पहचान देने वाले प्रोजेक्ट के रूप में देखा जा रहा है। फिल्म की कहानी नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA), पाकिस्तान-बांग्लादेश से आए हिंदू शरणार्थियों की पीड़ा और 2020 में हुए दिल्ली दंगों के घटनाक्रम पर आधारित है। फिल्म यह दिखाने की कोशिश करती है कि कैसे CAA के विरोध की आड़ में एक बड़ा वैचारिक और सांस्कृतिक हमला देश के खिलाफ चलाया गया। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होते ही राजनीतिक बयानबाज़ी शुरू हो गई थी। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने इसे “भाजपा का प्रोपेगेंडा” बताते हुए चुनाव आयोग से इस पर बैन लगाने की मांग की थी। इसके साथ ही शरजील इमाम समेत दिल्ली दंगों के सात आरोपियों ने हाईकोर्ट में कुल 7 याचिकाएं दायर कर फिल्म पर रोक लगाने की अपील की थी। उनका तर्क था कि फिल्म से जनमानस में उनके खिलाफ पूर्वाग्रह पैदा हो सकता है। हालांकि कोर्ट ने इन सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया और सेंसर बोर्ड से फिल्म को UA 16 प्लस सर्टिफिकेट मिला है। देवेंद्र मालवीय का कहना है कि यह फिल्म न सिर्फ एक टेक्निकल अचीवमेंट है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक आत्मा की रक्षा का भी एक प्रयास है। फ़िल्म देखने के बाद सबको जवाब मिल जाएगा कि यह प्रोपेगेंडा नहीं मेरी 5 साल की मेहनत, ज़िंदगी भर का सार है, ये फ़िल्म अगर किसी का पक्ष लेती है तो वो है सच्चाई का, सच्चे सिनेमा का, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का। उन्होंने यह भी घोषणा की है कि फिल्म से मिलने वाली आय का एक हिस्सा पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों के पुनर्वास में लगाया जाएगा। भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा फिल्म का “युद्ध कर” शीर्षक गीत 24 सितंबर 2025 (बुधवार) को लॉन्च किया गया, इसकी खास बात यह है कि आधुनिक संगीत के साथ इस गीत को पूरी तरह हिंदी और संस्कृत शब्दों में लिखा गया है और इसे भी खुद निर्देशक ने लिखा है। साथ ही कार्यक्रम में एक्टर समर जय सिंह, लेखक एवं मीडिया पैनलिस्ट प्रदीप माहौर सोनी, तथा प्रोड्यूसर नंदकिशोर मालवीय की उपस्थिति में फ़िल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस की गई। फिल्म का ट्रेलर पहले ही यूट्यूब और सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया पा चुका है, और अब इसके सिनेमाघरों में रिलीज को लेकर दर्शकों और सिनेमा प्रेमियों में उत्सुकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button