अध्यात्ममध्य प्रदेश

छोला दशहरा में 51 फीट के रावण का होगा दहन

दशहरा पर पुराने शहर से निकलेगा भव्य चलसमारोह

भोपाल। श्री हिंदू उत्सव समिति (रजि 63) भोपाल, के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयादशमी पर्व पर भव्य दशहरा चल समारोह और विजय भूमि छोला दशहरा मैदान पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी द्वारा रावण दहन के पश्चात प्रभु श्री रामचंद्र जी का विजय तिलक एवं पूजन एवं आरती की जाएगी, यह जानकारी श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर तिवारी ने आज आयोजित प्रेस वार्ता में देते हुए बताया कि दिनांक 02 अक्टूबर 2025 गुरुवार कोअपराह्न 02:00 बजे पुराने शहर के श्री बांके बिहारी जी मंदिर मारवाड़ी रोड से भव्य चल समारोह का शुभारंभ किया जाएगा, वहीं रात्रि 8:30 बजे विजयभूमि छोला मैदान पर 51 फीट ऊंचे रावण और 45 फीट ऊंचाई के कुंभकर्ण व मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा।

चल समारोह के आकर्षण

•धर्म ध्वजा विजय पताका धारक।
•11 ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्री रामचंद्र जी तिलक कर चलसमारोह का शुभारंभ ।
* नासिक के ढोल पार्टी द्वारा प्रस्तुति ।

* पुलिस बैंड द्वारा प्रस्तुति

* सुसज्जित रथ पर विराजमान भगवान श्री रामचंद्र जी, माता सीता जी , श्री लक्ष्मण जी, श्री हनुमान जी महाराज के अतिरिक्त रावण ,कुंभकर्ण और मेघनाद के स्वरूप।
* अखाड़ा दल द्वारा करतब और प्रदर्शन।

•ताशा पार्टी , प्रदेश के प्रमुख बैंड घोड़े, शहनाई।

•नृत्य मंडलियों द्वारा प्रस्तुति।

दशहरा मैदान के आकर्षण

• सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति।

* प्रभु श्री रामचंद्र जी द्वारा रावण वध और रावण दहन।

• रावण दहन के पश्चात रंगारंग आतिशबाजी का का प्रदर्शन।

मुख्यमंत्री होंगे समारोह के मुख्य अतिथि

श्री तिवारी ने बताया कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी को भगवान श्री रामचंद्र जी का विजय तिलक और पूजन और आरती हेतु आमंत्रित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button