खबरमध्य प्रदेश

भाजपा सरकार द्वारा गौ मांस को टैक्स फ्री करने के विरोध में कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने करुणाधाम आश्रम के पीठाधीश्वर परम पूज्य गुरुदेव पं. सुदेश शांडिल्य जी महाराज को भेंट किया गौस्मृति चिह्न

महाराज जी से गौ माता के प्रति जन जागृति कर सरकार में बैठे लोगों को उचित मार्गदर्शन करने का आग्रह किया

भोपाल। प्रदेश सरकार ने जीएसटी परिषद की सिफारिशों के बाद वस्तुओं पर गज़ट नोटिफिकेशन में टैक्स की नई व्यवस्था लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें सभी तरह की सब्जियां, फल, पशु एवं मांस भी छूट में शामिल है। सरकार ने जीवित गोवंशीय पशु के अलावा गोवंशीय पशुओं के मांस (ताजा या ठंडा) को भी टैक्स फ्री किया है। सरकार का यह फैसला चौंकाने वाला है। हालांकि मप्र में गोवंशीय पशुओं से मांस उत्पादन की कोई सूचीबद्ध इकाई नहीं है, लेकिन करमुक्त के फैसले से यह साफ है कि राज्य के भीतर गोवंशीय पशुओं के मांस विक्रय पर कोई रोक नहीं है।इससे यह प्रतीत होता है कि गौ रक्षा करने का दावा करने वाली सरकार ही गौ हत्या कर गौ मांस को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। इस फैसले के बाद कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला गौ रक्षा कौन करेगा स्टीकर लिखा हुआ गौ स्मृति चिह्न लेकर नेहरू नगर स्थित करुणाधाम आश्रम पहुंचे । करुणाधाम आश्रम के पीठाधीश्वर परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री सुदेश शांडिल्य जी महाराज से मिलकर उनको गौ स्मृति चिह्न भेंट कर चर्चा की कि राज्य सरकार ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है, उसके मुताबिक गायों के मांस पर जीएसटी जीरो प्रतिशत कर दिया है। जिस प्रोडक्ट को ज्यादा बेचना होता है, उस पर छूट देते हैं। ये सरकार की सोच को दिखाता है। जो सरकार गाय की रक्षा की बड़ी बड़ी बातें करती है आज वही सरकार गौ हत्या और गौ मांस को बढ़ावा दे रही है।कृपया आप धर्म गुरु हो आप समाज में जन जागृति लाइये और सरकार को गौ हत्या को रोकने का दबाव बनाइये जिससे गौ हत्या को रोका जा सके और गौ मांस पर प्रतिबंध लगाया जा सके। शुक्ला ने कहा कि हाल ही में पुष्पा नगर में एक घर में 4 गायों का गौ मांस प्राप्त हुआ था, लेकिन आज तक उस पर कोई भी बड़ी कार्यवाही नहीं की गई क्यूंकि भाजपा के स्थानीय जन प्रतिनिधियों के संरक्षण में यह काम हो रहा है जिससे पुलिस कोई कार्यवाही करने में कतरा रही है। महाराज जी ने अपने संदेश में कहा की गौ माता पर जो भी अत्याचार करता है वो शासन प्रशासन से भले ही बच जाए लेकिन ईश्वर से वह नहीं बच सकता और 0% 10% 20 % जीएसटी की बात भी नहीं होना चाहिए सरकार से यह निवेदन है की जब तक गौ वंश को पशु की श्रेणी से नहीं हटाया जाएगा तब तक गौ माता का वध रोकना नामुमकिन सा है। और ऐसे नेता अपने छोटे से निजी लाभ को देखकर ऐसे लोगों को संरक्षण ना दें जो गौ वध में संलिप्त हों । इस अवसर पर अमित शर्मा, रविन्द्र साहू झूमरवाला , दिलीप पडोलिया, मुकेश पंथी, ब्रजेन्द्र शुक्ला, अमित खत्री, राजकुमार राय, अनूप पांडे , संदीप सरवैया, दिनेश माली, मोहन रुडेले, राजू कुशवाहा, धीरज लल्ला डेंगे, अनीस शर्मा, दर्शन कोरी, आशुतोष बिजौर, आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button