जनजातीय कार्य विभाग में स्थानांतरण प्रक्रिया में फिर लापरवाही ज्वाइनिंग के बाद दोबारा ट्रांसफर
जनजातीय कार्य विभाग में एक बार फिर स्थानांतरण की लापरवाही सामने आई है। विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि कई ऐसे शिक्षक, जिनका स्थानांतरण जून माह में कर दिया गया था और जिन्होंने नए विद्यालयों में विधिवत ज्वाइनिंग भी कर ली थी, उन्हें दोबारा स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार एकलव्य आवासीय आदर्श विद्यालय के शिक्षकों का स्थानांतरण जून 2025 में किया गया था। शिक्षकों ने विभागीय आदेशों के अनुसार अपनी सेवाएं नए विद्यालयों में प्रारंभ कर दी थीं। इसके बावजूद हाल ही में जारी सूची में उन्हीं शिक्षकों का पुनः स्थानांतरण कर दिया गया है। यह स्थिति न केवल शिक्षकों के लिए असमंजस पैदा कर रही है बल्कि शिक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता पर भी प्रश्न खड़े कर रही है। अप्रैल माह की स्थानांतरण सूची क्रमांक-2, 12 और 15 में क्रमशः घुसलाल कॉमडे, मुकेशकुमार भालसे और शंभू लाल बघेल के नाम दर्ज हैं। इन शिक्षकों का जून माह में स्थानांतरण नीति के तहत ट्रांसफर किया जा चुका था।