रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में एक दिवसीय इंटरनल हैकाथॉन का सफल आयोजन

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में एक दिवसीय इंटरनल हैकाथॉन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो-वाइस चांसलर डॉ. संजीव गुप्ता ने हैकाथॉन का शुभारंभ किया। समापन समारोह में AIC-RNTU के सीईओ डॉ. रोनाल्ड फर्नांडिस एवं हैकाथॉन के संयोजक डॉ. राकेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह इंटरनल हैकाथॉन एक महत्वपूर्ण प्री-सेलेक्शन इवेंट है, जिसका उद्देश्य विश्वविद्यालय के भीतर सबसे नवाचारपूर्ण और सक्षम टीमों की पहचान करना है, ताकि वे राष्ट्रीय स्तर पर स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 (SIH-25) में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर सकें। शिक्षा मंत्रालय की इनोवेशन सेल द्वारा आयोजित यह राष्ट्रीय पहल विद्यार्थियों को सरकार, मंत्रालयों, विभागों, उद्योगों एवं अन्य संगठनों की महत्वपूर्ण समस्याओं के समाधान हेतु मंच प्रदान करती है।हैकाथॉन के मूल्यांकन हेतु अकादमिक, इंडस्ट्री और स्टार्ट-अप समुदाय से जूरी सदस्य भी आमंत्रित किए गए थे। इनमें सेज यूनिवर्सिटी भोपाल के प्रोफेसर डॉ. कीरती जैन, फ्लेयरसॉफ्ट कंसल्टिंग ग्रुप भोपाल के टेक्निकल प्रोजेक्ट मैनेजर श्री प्रवीण वर्मा तथा ब्राइट हसल प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर एवं सीईओ श्री विवेक पांडे ने निर्णायक मंडल के रूप में अपनी भूमिका निभाई।