अध्यात्मखबरमध्य प्रदेश

माँ वेष्णो धाम आदर्श नो दुर्गा मंदिर का इतिहास

महाष्टमी पर होगा सतचण्डी का हवन

मां वैष्णो धाम आदर्श नो दुर्गा मंदिर भोपाल का एकमात्र नौ देवियों का मंदिर है जहां मां भगवती अपने नौ स्वरूपों के साथ विराजमान है यहाँ 1976 से दुर्गा उत्सव मनाया जाता था इस वर्ष मन्दिर में दुर्गा उत्सव का 50 वा वर्ष है यहाँ माँ भगवती की डेढ़ फीट की प्रतिमा की स्थापना 1986 में हुई उस समय मां भगवती डेढ़ फीट के स्वरूप में एक छोटी सी मडिया में विराजमान हुई जब यह आदर्श नो दुर्गा मंदिर था 1998 में शारदीय नवरात्रि में नौ देवियों के प्राण प्रतिष्ठा की गई उसके बाद इस मंदिर का नाम आदर्श नोदुर्गा मंदिर रखा गया तत्पश्चात 2014 मैं सभी देवताओं को विराजमान करके मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया मंदिर में लक्ष्मी नारायण राधा कृष्ण राम दरबार भवानी शंकर खाटू श्याम जी हनुमान जी महाराज सभी के पांच-पांच फीट के स्वरूप विराजमान है अब इस मंदिर को मां वैष्णो धाम आदर्श नो दुर्गा मंदिर बाबा खाटू श्याम मंदिर के नाम से पहचाना जाता है यह भोपाल के प्रसिद्ध नौ देवी मंदिर में है जिसमें की चारों नवरात्रि शतचंडी पाठ वैदिक ब्राह्मण करवाते हैं मंदिर के व्यवस्थापक पंडित चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि यहां मनोकामना पूर्ति हेतु भक्त चारों नवरात्रि में ज्योत प्रज्वलित करवाते हैं कुंवारी कन्या वर प्राप्ति हेतु भगवती से प्रार्थना करती है एवं नव युगल मां भगवती की गोद भरके अपने दांपत्य जीवन में सुख समृद्धि की कामना करते हैं और अपने वंश वृद्धि की मां भगवती से कामना करते हैं।
मन्दिर का शिखर 75 फिट हैं जिसपर स्वर्ण कलश स्थापित है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button