खबरमध्य प्रदेश

संजय गांधी अस्पताल रीवा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की तरह मिलेगी चिकित्सीय सुविधाएँ – उप मुख्यमंत्री शुक्ल

लीवर से संबंधित सभी इलाज संजय गांधी अस्पताल में होंगे, एनसीएल द्वारा सीएसआर मद से मिलेंगी 6.4 करोड़ रूपये की चिकित्सकीय मशीनें

भोपाल 28 सितम्बर 2025 उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा के संजय गांधी अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की तरह मरीजों को चिकित्सीय सुविधाएँ मिलेंगी। गैस्ट्रोलॉजी विभाग में अत्याधुनिक मशीनों के उपलब्ध हो जाने से लीवर संबंधित सभी इलाज संजय गांधी अस्पताल में होंगे और मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। संजय गांधी अस्पताल के मेडिसीन विभाग में संचालित गैस्ट्रोलॉजी और हेपेटोलॉजी, इंटरवेंशन, एंडोस्कोपी डिवीजन के लिए  एनसीएल से 6.4 करोड़ रूपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गये।
संजय गांधी अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लीवर से जुड़ी बीमारियों के लिए मरीजों को सुविधाएं देने की शुरूआत हो गयी है। आने वाले दिनों में सभी संसाधनों की पूर्तिकर आवश्यक उपकरण/मशीनों की उपलब्धता हो जाने से लीवर से संबंधित सभी प्रकार के इलाज होने लगेंगे और लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा में पदस्थ चिकित्सक पूरे मनोयोग से कार्य कर रहे हैं। उन्हें उपकरण व संसाधन मुहैया कराये जा रहे हैं। डॉक्टरों की इच्छाशक्ति से ही हमें कार्य करने का प्रोत्साहन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अब रीवा में सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज हो रहा है और अब रीवा से मरीजों को बाहर रेफर नहीं किया जाता। श्री शुक्ल ने कहा कि अन्य प्रदेशों में पदस्थ चिकित्सक भी रीवा आने में रूचि ले रहे हैं। हमारा संकल्प है कि रीवा मेडिकल हब बनें। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज तथा उससे संबंद्ध चिकित्सालय में 322 करोड़ रूपये की लागत से नवीनीकरण तथा डॉक्टर्स कालोनी का निर्माण का कार्य करायें जायेंगे। प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों के चिकित्सालयों को भी पर्याप्त धन राशि से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जा रहा है ताकि वहां सभी प्रकार की चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध रहें और मरीजों को बाहर न जाना पड़े। उप मुख्यमंत्री ने एनसीएल सिंगरौली को पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि एनसीएल द्वारा रीवा में नैकनिहाई शौर्य स्मारक के पुर्नरूद्धार कार्य के लिए भी एक करोड़ रूपये दिये गये हैं। एनसीएल स्वास्थ्य, पर्यावरण तथा सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए मदद कर रहा है जो बधाई के पात्र हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के स्वस्थ नारी सशक्त परिवार की थीम पर महिलाओं की जांच की जा रही है। इसके साथ ही किशोरी बालिकाओं का स्वस्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है।
सांसद श्री जनार्दन मिश्र, कमिश्नर रीवा संभाग श्री बीएस जामोद, एनसीएल के जीएम श्री राजीव रंजन, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. सुनील अग्रवाल, सहित महाविद्यालय के चिकित्सक तथा विद्यार्थी व गणमान्य जन उपस्थित रहे। रिसर्च लैब का किया उद्घाटन उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय के शरीर क्रिया विज्ञान विभाग के रिसर्च लैब का फीता काटकर उद्घाटन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button