ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी अवधेश दीदी को अर्पित की श्रद्धांजलि

ओम शांति ब्रह्माकुमारी संस्थान की मध्य प्रदेश की प्रमुख ब्रह्मलीन ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी दीदी को आज सुबह 10:00 बजे रविंद्र भवन में श्रद्धांजलि दी जिसमें बड़ी संख्या में बहने और भाइयों ने एकत्रित होकर दिल से श्रद्धांजलि अर्पित की पुष्प अर्पित किए कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह वर्तमान भाजपा के मंत्री विश्वास सारंग एवं माउंट आबू से पधारे भाई बहनों ब्रह्मकुमारी पूर्वा सिंगल टैरो कार्ड रीडर ज्योतिष आचार्य पंडित पूजा दुबे ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके जीवन पर प्रकाश डाला जैसा की वक्ताओं ने बताया कि वह एक सहज और सरल स्वभाव की थी हमेशा प्रसन्न चित्र रहती थी पूरा जीवन ब्रह्माकुमारी बनाकर लोगों की सेवा में लगा दिया देश की सेवा में लगा दिया और विषम परिस्थितियों में भी कभी उन्होंने अपना धैर्य नहीं खोया धार्मिक राजनीतिक एवं अन्य संगठनों के लोग भी उपस्थित थे उनके जीवन पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई सभा में उपस्थित सभी भाई बहनों ने खड़े होकर श्रद्धांजलि अर्पित की प्रसादी वितरण के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।