शारदीय नवरात्रि साधना शिविर और आचार्य सम्मान समारोह सफलता पूर्वक सम्पन्न

भोपाल। बीएचईएल पिपलानी में संचालित बिहार योग विश्वविद्यालय से संबद्ध एच ई योग मित्र मंडल द्वारा दस दिवसीय शारदीय नवरात्रि साधना शिविर 22 सितंबर से प्रारंभ कर शक्ति साधना के उच्चतम श्रेणी प्राप्त कर वुधवार को पूजन – हवन के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि अपर महाप्रबंधक, नगरीय प्रशांत पाठक जी द्वारा शिविर के मुख्य आचार्य स्वामी आनंद धर्मा सहित प्रतिदिन योग कक्षा संचालित करने वाले पांच आचार्यो एम एम दण्डपत, पी डी शांडिल्य, सुभाष दुबे, जी एस चौहान, डी पी साह एवं विशेष योगदान हेतु अरुणा शशिकांत तारे को सम्मानित किया गया। संस्था महासचिव सतेन्द्र कुमार ने कहा कि योग साधक शिविर में सपरिवार सम्मिलित होकर योग के साथ आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किये है। सभी लोगो की जीवन मे योग के महत्व को समझना चाहिय एवं तन मन के स्वास्थ्य लिए प्रतिदिन योग अभ्यास करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में आर के आर्या, ए के भट्ट, बी जी पटेल, आर डी साहू, रीता देवी, भारतीजी, विनोद सोनकर, आर के कौशल, ए के मिश्रा एवं साधकों ने विशेष सहयोग किया।