मध्य प्रदेश की बालिकाओं ने राष्ट्रीय ब्लाइंड गोलबॉल प्रतियोगिता जीती

सी. डी. एस ग्वालियर दिनांक 26 से 29 सितंबर तक पहली पारा गोलबॉल राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित की गई जो कि पारा स्पोर्ट्स असोसिएशन दिल्ली के द्वारा आयोजित की गई ,जो कि lBSA(इंडियन ब्लाइंड स्पोर्ट्स असोसिएशन) के तत्वाधान में आयोजित की गई, जिसमें ब्लाइंड स्पोर्ट्स असोसिएशन मध्य प्रदेश का भी योगदान रहा । नेशनल चैंपियनशिप में फर्स्ट पारा गोलबॉल नेशनल चैंपियनशिप में लगभग 17 टीमों ने भाग लिए जिसमे 10 टीमें बॉयज की मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश तमिलनाडु, पंजाब, पॉन्डिचेरी, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,ओर 7 टीमें गर्ल्स की मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात , तेलंगाना ,आंध्रप्रदेश, पॉन्डिचेरी, टीमों ने भाग लिया। बालिका वर्ग में मध्यप्रदेश ने अपने लीग मुकाबले में पहला मैच पॉन्डिचेरी को 8 गोल से हराया ,दूसरा मैच गुजरात को 3 गोल से हराया, तीसरा मैच आंध्रप्रदेश को 4 गोल से हराया और सेमी फाइनल मैच में तेलंगाना को 8 गोल से हराकर , फाइनल मैच में गुजरात को 6 गोल से हराया । प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार टीम की कप्तान खुशी को दिया गया मध्य प्रदेश की टीम में खुशी, अंजलि, सिमरन, पायल, सलोनी, चयना शामिल रहे, और टीम कोच यशपाल सिंह, मैनेजर फरदीन खान, स्कॉट मुस्कान चावड़ा शामिल रहे ।प्रतियोगिता के दौरान IBSA (इंडियन ब्लाइंड स्पोर्ट्स असोसिएशन ) के महा सचिव ए डेविड भी उपस्थित थे एग्जीक्यूटिव मेंबर ऋषिकांत शर्मा, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी रामकरण सिंह , आत्मज्यौति संस्था की मैडम शीला मोदी , सी.डी. एस के असिस्टेंट डायरेक्टर पल्लवी राय मैडम विशेष रूप से उपस्थित थे । बालिका वर्ग ब्लाइंड गोलबॉल जीत की खुशी पर मध्यप्रदेश ब्लाइंड स्पोर्ट्स असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद शाहिद ने खुशी जताई कि ब्लाइंड स्पोर्ट्स द्वारा अच्छा खेल का प्रदर्शन चल रहा है इस मौके पर पारा स्पोर्ट्स असोसिएशन के वर्किंग प्रेसिडेंट विवेक परिहार , टेक्निकल डायरेक्टर कपील यादव इनने बधाई दी। मध्यप्रदेश ब्लाइंड स्पोर्ट्स के कॉर्डिनेटर फरदीन खान ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें शासन से और मदद मिलेगी तो ब्लाइंड सेक्टर में भी प्रतिभा की कमी नहीं है इस आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को बढ़ाया, बल्कि मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर खेल जगत में नई पहचान दिलाई।