छिंदवाड़ा में संदिग्ध खतरनाक खांसी सिरप पीने से मासूम बच्चों की मौत

छिंदवाड़ा में संदिग्ध खतरनाक खाँसी सिरप पीने से हुई मासूम बच्चों की मौत की घटनाओं ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। यह अत्यंत दुखद एवं गंभीर मामला है। मेडिकल सर्विस सेंटर, मध्यप्रदेश के स्टेट कोऑर्डिनेटर चंद्रशेखर ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि—
“यह प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था और दवा नियंत्रण तंत्र की भारी लापरवाही को दर्शाता है। जिस सिरप को पीने से बच्चों की जान जा रही है, उस पर केवल एक जिले में प्रतिबंध लगाना बेतुका है। पूरे प्रदेश में तत्काल प्रभाव से उस सिरप की बिक्री और वितरण पर रोक लगाई जानी चाहिए। सरकार को दोषी दवा कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान करना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि यदि सरकार शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाती है तो यह लापरवाही और भी मासूमों की जान ले सकती है।
मेडिकल सर्विस सेंटर माँग करता है कि—
1. संबंधित दवा की पूरे प्रदेश में तत्काल बिक्री प्रतिबंधित की जाए।
2. सभी जिलों में दवा सैंपल की जाँच की जाए और रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।
3. दोषी कंपनी और संबंधित अधिकारियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए।
4. मृतक बच्चों के परिवारों को उचित मुआवजा और सहयोग दिया जाए।
5. भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने हेतु कठोर दवा निगरानी तंत्र लागू किया जाए।
चंद्रशेखर
स्टेट कोऑर्डिनेटर
मेडिकल सर्विस सेंटर, मध्यप्रदेश