खबरमध्य प्रदेश

नवरात्रि गरबा महोत्सव कार्यक्रम में ऐसा बंधा शमां की मुख्य अतिथि उज्जैन से पधारे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रवीण वशिष्ठ जी भी अपने आप को नहीं रोक पाए किया सपत्नीक नृत्य

नवरात्रि के पावन पर्व अवसर पर लायंस आफ विदिशा जिसमें विदिशा जिले के सभी क्लब सम्मिलित है। के द्वारा सांची रोड स्थित यूटोपिया रिजॉर्ट में त्रियदिवसीय गरबा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ जी की विशिष्ट उपस्थिति में संपन्न हुआ।

डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ जी ने अपने उदबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल पारंपरिक संस्कृति को संजोते हैं बल्कि आपसी मेंलजोल और सामुदायिक एकता को भी प्रोत्साहित करते हैं। परस्पर प्रेम भाव और भाईचारे को भी बढ़ाते हैं। आपने कहा कि मीडिया क्लब के कार्यों और योगदान को जनसाधारण तक पहुंचाने और लोगों का प्रेरित होकर क्लब की सदस्यता ग्रहण करने मैं अभूतपूर्व रोल अदा करता है। जिसके लिए आपने डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी की भरपूर प्रशंसा की।

नवरात्रि के पावन अवसर पर रिजार्ट लायंस साथियों की गरबा और डांडिया की धुनों से गूंज उठा। त्रियदिवसीय उत्सव के अंतर्गत आयोजित इस गरबा नाइट में लायंस परिवार अंतर्गत सास – बहू ,बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने पारंपरिक रंग-बिरंगे परिधान पहनकर उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। परिधानों की छटा देखते ही बनती थी। एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस के परिवार में तीन पीढियां एक साथ मां भवानी के भजनों पर थिरक रही थी। गरबा कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व अध्यक्ष लायंस क्लब विदिशा सम्राट लायन अभिषेक सिंह अपने परिवार के साथ तीनों दिन लगातार मां अंबे के गीतों में गरबा की लयबद्ध ताल पर नृत्य करते नजर आए। खुशनुमा माहौल में माता रानी के गीतों का ऐसा भक्ति भावमय वातावरण बना की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ जी अपने आप को नहीं रोक सके वह सपत्नीक (डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला लायन रेनू वशिष्ठ) पंडाल में नृत्य करने लगे।

मां भवानी के गीत एवं गरबा की ताल पर महिलाओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। वहीं युवाओं और बच्चों ने भी पूरे जोश के साथ डांडिया खेला। ढोल और संगीत की ताल पर वातावरण में उल्लास और ऊर्जा की लहर दौड़ गई। सभी लायंस ग्रुप नृत्य कला में बेजोड़ थे।अतः उन्हें पुरस्कार करने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ा। सभी लायंस साथी एक परिवार की तरह एकत्र हुए और बड़े ही हर्षोल्लास के साथ उत्सव का आनंद उठाया। कार्यक्रम के समापन पर पुरस्कार वितरण किया गया। आभार व्यक्त के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button