गरबा महोत्सव नवरात्रि कार्यक्रम में लायंस ऑफ विदिशा ने जमकर मचाया धमाल, यूटोपिया रिजॉर्ट देवी भक्ति गीतों से गूंज उठा

विदिशा। लायंस इंटरनेशनल क्लब आफ विदिशा द्वारा त्रिदिवसीय गरबा महोत्सव नवरात्रि कार्यक्रम यूटोपिया रिजॉर्ट सांची रोड विदिशा में संपन्न किया गया। डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ जी की विशिष्ट उपस्थिति में विदिशा के लायंस साथियों ने मां भवानी के गीतों पर डांडिया एवं गरबा नृत्य संगीत की लय ताल पर बड़ी तन्मयता से किया। जिसमें एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस परिवार की तीन पीढियां एक साथ मनमोहन गरबा नृत्य में थिरक रही थी। इस कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर लायन अभिषेक सिंघई सपत्नीक तीनों दिन नृत्य करते नजर आए। कार्यक्रम के आनंद की उच्चतम सीमा में गवर्नर साहब भी अपनी धर्मपत्नी के साथ पंडाल में नृत्य में सराबोर हो गये। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण गवर्नर साहब के कार्यक्रमों द्वारा कराया गया एवं आभार व्यक्त के साथ कार्यक्रम को समापन हुआ।