शरद पूर्णिमा पर श्रीराधा–कृष्ण करेंगे नौका विहार

भोपाल। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर सोमवार को राजधानी के मंदिरों में विशेष धार्मिक आयोजन होंगे। इस अवसर पर श्री हिंदू उत्सव समिति के तत्वावधान में भगवान श्रीराधा–कृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। समिति के अध्यक्ष पंडित चंद्रशेखर तिवारी ने कि इस शरद पूर्णिमा समारोह हेतु श्री हर्षवर्धन चौकसे को संयोजक मनोनीत किया है। श्री तिवारी ने बताया कि शोभायात्रा सोमवार शाम 8:00 बजे घोड़ा निक्कास स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर जनकपुरी जुमेराती होकर सिंधी मार्केट से होती हुई शोभा यात्रा सोमवारा स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर तक पहुंचेगी। वहां संक्षिप्त स्वागत कार्यक्रम के पश्चात शोभा यात्रा रात्रि लगभग 9:30 बजे बड़ा तालाब स्थित शीतला दास की बगिया पहुंचेगा। यहां भगवान श्रीराधा–कृष्ण आकर्षक पुष्प सज्जित और विद्युत रोशनी से सुसज्जित नौका पर सवार होकर चांदनी रात में नौका विहार करेंगे। इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए श्रद्धालु भक्तजन बड़ी संख्या उपस्थित रहेंगे। इस दौरान आतिशबाज़ी, भजन संध्या और आरती का आयोजन होगा। कार्यक्रम के उपरांत श्रद्धालुओं को खीर का
महाप्रसाद वितरित किया जाएगा। नौकविहार के उपरांत भगवान श्रीराधा–कृष्ण जी पुनः शीतल दास की बगिया के घाट पर पधारेंगे, तत्समय भक्तों के बीच भक्ति एवं आनंद का वातावरण व्याप्त रहेगा। समिति के अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने सभी धर्मप्रेमी भक्तों से इस दिव्य आयोजन में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।