खबरमध्य प्रदेश

द लायंस इंटरनेशनल प्रोग्राम मेंटल हेल्थ एंड वेल बीइंग वीक समापन सेलिब्रेशन प्राईड होटल विदिशा में 11 अक्टूबर को होगा संपन्न

विदिशा / द लायंस इंटरनेशनल प्रोग्राम मेंटल हेल्थ और वेल बीइंग वीक सेलिब्रेशन अंतर्गत रंगारंग कार्यक्रम लायंस आफ विदिशा का प्राईड होटल विदिशा में इस कार्यक्रम की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन अभिलाषा बिंदल द्वारा संपन्न किया जा रहा है। डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि लायंस आफ विदिशा ने प्रत्येक क्लब अध्यक्ष के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में मेंटल हेल्थ एंड वेल बीइंग के लिए सप्ताह भर कार्य किया है। हमने हाल ही में मेंटल हेल्थ एंड वेल-बीइंग वीक मनाया है। इस सप्ताह के दौरान हमारे सभी क्लबों ने बहुत ही सराहनीय और प्रेरणादायक गतिविधियाँ आयोजित कीं। आप सभी के प्रयासों से यह सप्ताह पूर्ण रूप से सार्थक और सफल रहा है। अब हम इस सप्ताह के समापन को एक सेलिब्रेशन के रूप में मनाना चाहते हैं। इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर इस कार्यक्रम को और भी यादगार बनाएं। कार्यक्रम में संगीतमय संध्या तथा मनोरंजक गेम्स का आयोजन भी रहेगा। इसमें ड्रेस कोड जेंट्स व्हाइट शर्ट एवं महिलाएं के लिए डार्क ब्लू (इंडिगो) कलर रहेगा। कार्यक्रम प्राईड होटल रेलवे स्टेशन विदिशा में 11 अक्टूबर शनिवार को शाम 5 बजे सेलिब्रेट किया जाएगा।आइए, हम सब मिलकर इस शाम को आनंदमय बनाएँ, और अपनी सफलता का उत्सव मनाएं।
आप सभी से सादर अनुरोध है कि अवश्य पधारें और इस कार्यक्रम का हिस्सा बन अपनी गौरवान्वित उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button