मनोरंजन

70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का हुआ आगाज, करीना से किंग खान तक रेड कार्पेट पर जलवा दिखाएंगे ये सितारे

70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन आज शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद में हो रहा है। इस बार काफी कुछ दिलचस्प और खास है। शाहरुख खान 17 साल बाद बतौर होस्ट कमान संभाल रहे हैं। कई चर्चित फिल्में और सितारे अवॉर्ड्स पाने की रेस में हैं। इससे पहले इवेंट में रेड कार्पेट पर इंडस्ट्री के चर्चित सितारे जलवा बिखेरेंगे70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के इवेंट में करण जौहर पहुंच चुके हैं। वे शाइनिंग व्हाइट ब्लेजर में नजर आए। इसके अलावा एक्टर रवि किशन ने भी अपनी पत्नी के साथ अवॉर्ड समारोह में शिरकत की है। रेड आउटफिट में शुभांगी दत्त ने बिखेरा जलवा
‘तन्वी द ग्रेट’ से डेब्यू करने वाली शुभांगी दत्त ने रेड ड्रेस में 70वें फिल्मफेयर के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह पहली बार अवॉर्ड इवेंट अटेंड कर रही हैं और बेहद उत्साहित हैं।

हर्षवर्धन राणे भी पहुंचे
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स इवेंट में एक्टर हर्षवर्धन राणे भी पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे शाहरुख खान को देखने के लिए उत्साहित हैं।

गले में गमला लटकाकर इवेंट में पहुंचे जैकी श्रॉफ
अभिनेता जैकी श्रॉफ फिल्मफेयर 2025 के इवेंट में पहुंच चुके हैं। वे व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आए। जैकी श्रॉफ अपने चिर-परिचित अंदाज में गमला लेकर पहुंचे। इस बार वे गमला गले में लटकाकर इवेंट में शिरकत करते दिखे।

ये सितारे करेंगे परफॉर्म
फिल्मफेयर 2025 के मंच पर इस बार दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर डोज मिलने वाला है। अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, कृति सेनन, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से महफिल लूटने वाले हैं। खास बात यह है कि अनन्या और सिद्धांत पहली बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के मंच पर प्रस्तुति देंगे।

70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का हुआ आगाज, करीना से किंग खान तक रेड कार्पेट पर जलवा दिखाएंगे ये सितारे

70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन गुजरात की धरा पर हो रहा है। आज शनिवार को अहमदाबाद के ईकेए एरेना में यह फिल्मफेयर अवॉर्ड्स सेरेमनी हो रही है। मंच सच चुका है। परफॉर्मेंस देने वाले सितारे फाइनल रिहर्सल कर रहे हैं। इस साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने वाली बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान करण जौहर और मनीष पॉल के साथ होस्ट के रूप में कमान संभालेंगे। वहीं रेड कार्पेट पर करनी कपूर खान से लेकर कृति सेनन तक कई चर्चित सितारे अपना जलवा दिखाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button