आर्या लायंस क्लब विदिशा द्वारा माधव उद्यान में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी शिविर हुआ संपन्न

4 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक मेंटल हेल्थ एंड वेल बीइंग सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। विशेष बात यह है कि 4 अक्टूबर को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ जी का जन्मदिन था। उसी दिन से इस सेवा सप्ताह का शुभारंभ हुआ। जिसके अंतर्गत आज लायंस क्लब विदिशा आर्या द्वारा माधव उद्यान में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी गतिविधि संपन्न हुई । डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि इसके अंतर्गत योग के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य को कैसे स्वस्थ रख सकते है। इसके बारे में जानकारी दी गई एवं मानसिक स्वास्थ्य संबंधी योग के बारे में भी बताया । क्लब द्वारा आमंत्रित 2 एक्सपर्ट्स श्री गजेंद्र पाल जी एवं श्रीमती अमिता लक्षकार जी ने बताया कि स्ट्रेस से कैसे दूर रह सकते है। आपने मस्तिष्क के संतुलन को नियंत्रित करने के लिए कई आवश्यक एवं सार गर्वित जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात क्लब द्वारा दोनों एक्सपर्ट्स को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित हमने सभी को जलजीरा पेय पदार्थ प्रदान किया । इस अवसर पर रीजन चेयर पर्सन एमजेएफ लायन डॉ मुदित बंसल जी, जॉन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन शशि शिलाकारी जी, जीएसटी कोऑर्डिनेटर लायन सुचिता सोनी जी, मेंटल हेल्थ डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन अभिलाषा बिंदल , डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेश जैन प्रीत,क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन डॉ निष्ठा नेमा, सचिव लायन ऊषा चौबे, कोषाध्यक्ष लायन छाया नामदेव, लायंस क्लब बेतवा ,लायंस क्लब वसुंधरा,लायंस क्लब विक्ट्री एवं अन्य लायन सदस्य उपस्थित रहे।