अटल बिहारी मेडिकल कॉलेज में सीपीआर प्रशिक्षण कार्यशाला रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से हुई संपन्न
रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से कर्मचारियों को सिखाई गई जीवन रक्षक तकनीक

विदिशा। सीपीआर जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत सोमवार 13 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज, विदिशा में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। द लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि कार्यक्रम कॉलेज भवन के प्रथम तल स्थित लेक्चर थियेटर नंबर–1 में संपन्न हुआ। जिसमें मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा गार्ड, वार्ड बॉय, स्टाफ एवं अन्य कर्मचारियों को डॉ. सौरभ जैन एवं उनकी टीम द्वारा सीपीआर की बुनियादी तकनीक और आपातकालीन स्थिति में जीवन रक्षक उपायों का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला विदिशा के चेयरमैन डॉ. सचिन गर्ग, सचिव संदीप उदयवाल, सदस्य अरुण कुमार सोनी सर्राफ, ऋषि जालोरी, दिनेश वर्मा, खालिद मियां, अमित धाकड़, आकाश साहू एवं म goनोज राय उपस्थित रहे। डॉ सौरभ जैन सीपीआर ट्रेनर ने कहा कि “सीपीआर जैसी जीवन रक्षक तकनीक प्रत्येक व्यक्ति को सीखनी चाहिए। यह कौशल आपातकालीन परिस्थितियों में किसी का जीवन बचाने में सहायक सिद्ध हो सकता है। सचिव संदीप उदयवाल ने कहा कि यदि प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य कोभी सीपीआर सीख लेना चाहिए जिससे अनेक अनमोल जीवनों की रक्षा संभव है।”गौरतलब है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से देशभर में 13 से 17 अक्टूबर तक सीपीआर जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों में जीवन रक्षक तकनीक के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाना है।