मंत्री कृष्णा गौर ने उपहार हाउस आफ गिफ्ट्स एंड क्रॉकरी का किया शुभारंभ
हम स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दे रहे - रामबाबू शर्मा

भोपाल, 15 अक्टूबर। प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने राजधानी के विजय मार्केट में उपहार द हाउस आफ गिफ्ट्स एंड क्रॉकरी का शुभारंभ किया। उद्घाटन के साथ ही मंत्री गौर ने विभिन्न प्रकार के गिफ्ट आइटम्स और क्राकरी का अवलोकन किया। उन्होंने उपहार द हाउस आफ गिफ्ट्स एंड क्रॉकरी में स्वदेशी उत्पादों की सराहना की। उपहार द हाउस आफ गिफ्ट्स एंड क्रैकरी शॉप नंबर 76 विजय मार्केट बरखेड़ा भेल के पास मिलन रेस्टोरेंट के संचालक रामबाबू शर्मा द्वारा शुरू की गई है । रामबाबू शर्मा ने बताया कि इस क्राकरी शोरूम में 4000 प्रकार के गिफ्ट्स और क्राकरी मौजूद हैं। रामबाबू शर्मा ने कहा कि सबसे खास बात यह है कि शो रूम में अधिकांश स्वदेशी गिफ्ट और क्राकरी उत्पाद रखे गए हैं। शर्मा ने कहा कि हम भारत सरकार के स्वदेशी अभियान को बढ़ावा दे रहे हैं ,इसीलिए उपहार द हाउस ऑफ गिफ्ट एंड क्रोकरी में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दी गई है। उपहार द हाउस एंड क्रॉकरी के शुभारंभ के दौरान मिलन रेस्टोरेंट के संचालक रामबाबू शर्मा ,श्रीमती मीरा शर्मा ,रुपेश शर्मा अंकित शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।