रेड क्रॉस सोसाइटी जिला विदिशा के द्वारा मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में कलेक्ट्रेट अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों ने लिया सीपीआर प्रशिक्षण


विदिशा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार तथा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से सीपीआर जागरूकता सप्ताह (13 से 17 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025 को अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज, विदिशा में एक दिवसीय सीपीआर (Cardio Pulmonary Resuscitation) प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं लाइफ मेंबर रेड क्रॉस सोसाइटी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य स्वास्थ्यकर्मियों, सुरक्षा सेवाओं, शासकीय कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को जीवन रक्षक तकनीक सीपीआर के प्रति जागरूक करना तथा आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करने की क्षमता विकसित करना रहा।कार्यशाला में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मनीष निगम, रेड क्रॉस सोसाइटी जिला विदिशा के चेयरमैन डॉ. सचिन गर्ग, सचिव श्री संदीप उदयवाल सहित सदस्यगण अरुण कुमार सर्राफ सोनी, ऋषि जालोरी, प्रियंक सोनी, नितिन डोली, आनंद श्रीवास्तव, चंद्र मोहन, आर.के. कुलश्रेष्ठ, सुरेंद्र कुशवाहा, अग्रवाल, नारायणदास गोयल, दिनेश वर्मा, अनमोल उदयवाल, हेमंत राजोरिया, प्रवीण अवस्थी, रमेश कौड़की, दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के समस्त विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी, पुलिस विभाग के अधिकारी, 100 डायल टीम, चार्ली वाहन चालक एवं उनके स्टाफ सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लेकर सीपीआर की व्यवहारिक जानकारी प्राप्त की।विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा हृदयगति रुकने की स्थिति में त्वरित सीपीआर देने की विधि, आवश्यक प्राथमिक उपचार तथा आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रतिभागियों ने जीवन रक्षा हेतु सीपीआर जागरूकता की शपथ भी ली — कि वे आपात स्थिति में मानव जीवन बचाने हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। इस आयोजन के माध्यम से रेड क्रॉस सोसाइटी ने जिले में जन-जागरूकता एवं जीवन रक्षा अभियानों को और अधिक सशक्त रूप से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।



