दीपावली त्यौहार से पहले प्रदेश के जन शिक्षकों एवं अतिथि शिक्षकों को वेतन आहरित किए जाने के निर्देश

प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षण व्यवस्था को स्थाई शिक्षक संवर्ग के अलावा लगभग पचास हजार से अधिक अतिथि शिक्षकों के द्वारा भी अध्यापन कार्य करवा कर सुचारू ढंग से संचालित किया जा रहा है । जुलाई माह से लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा अनिवार्य रूप से निर्देश दिए गए कि Eअटेंडेंस ऑनलाइन उपस्थिति के आधार पर ही समस्त अतिथि शिक्षकों एवं व्यवसायिक शिक्षकों का मासिक वेतन आहरित किया जाएगा । इधर राज्य शिक्षा केंद्र के अंतर्गत प्रति नियुक्त पर कार्य कर रहे जन शिक्षकों को भी लगभग तीन माह से वेतन प्राप्त नहीं हो रहा है ।
वेतन की समस्या को लेकर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ क्षत्रवीर सिंह राठौर ने श्री उदय प्रताप सिंह मंत्री स्कूल शिक्षा एवं परिवहन विभाग की अध्यक्षता में चल रही विभागीय बैठक में जिसमें विभाग के सचिव डॉ संजय गोयल ,आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती शिल्पा गुप्ता तथा संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र हरजिंदर सिंह सहभागी थे । मांग की कि,अतिथि शिक्षकों का जुलाई – अगस्त का वेतन संस्था प्रधान / प्राचार्य द्वारा उपस्थिति प्रमाणित किया जाने पर तुरंत आहरित किया जावे ,क्योंकि Eअटेंडेंस पोर्टल पर अभी अनेक त्रुटिया है । इन त्रुटियों के समाप्त होने पर ही इसे वेतन का आधार माने ।
जन शिक्षकों का भी दो -तीन माह का लम्बित वेतन का शीघ्र भुगतान हो ।
मंत्री जी द्वारा आश्वस्त किया गया है कि, दीपावली से पूर्व प्रदेश के समस्त अतिथि शिक्षकों का वेतन आहरण अधिकरियो के द्वारा
प्रदान किया जावेगा । इस हेतु विभाग को निर्देश दे दिए गए है। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने स्कूल शिक्षा मंत्री जी का आभार व्यक्त किया ।