पटाखे की मांग और बिक्री में हुआ है इजाफा- असन दास चंदनानी

भोपाल। दीपावली और धनतेरस के दौरान पटाखे की मांग और बिक्री बढ़ जाती है क्योंकि लोग इन त्योहारों पर काफी आतिशबाजी करते हैं। राजधानी भोपाल के लालघाटी में पटाखे की दुकान सही है या राजधानी क्षेत्र का सबसे बड़ा पटाखों का व्यवसायिक केंद्र है पटाखा व्यापारी संघ भोपाल के अध्यक्ष असन दास चंदनानी ने बताया कि अन्य वर्षो की तुलना में इस साल पटाखे की बिक्री बढ़ी है। उन्होंने कहा कि भोपाल के आसपास के जिलों से भी मग में वृद्धि हुई है।
कालू पटाखा के डायरेक्टर ने भी बताया कि इस बार की दिवाली और धनतेरस पर पटाखों की अच्छी बिक्री हो रही है। जीएसटी में कटौती की वजह से भी लोगों की बचत हुई और अच्छी खरीदारी कर रहे हैं। उन्होंने शहरवासियों को दीपावली और धनतेरस की शुभकामनाएं और बधाइयां दीं। इसके अलावा पूर्व अध्यक्ष दौलतराम सबनानी ने कहा कि सरकार द्वारा जीएसटी में कटौती से लोगों को राहत मिली है और पटाखों की बिक्री में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि पटाखे बच्चों के उपयोग करने वाली चीज है इसमें 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है। सरकार को पटाखों पर भी जीएसटी घटाना चाहिए।