जौहरी संस न्यू मार्केट में कुंदन, डायमंड, पोल्की और एंटीक ज्वेलरी की सभी रेंज उपलब्ध
113 वर्षों से संचालित और विश्वास का प्रतीक है जौहरी संस शो रूम

भोपाल। राजधानी के जवाहर भवन रोशनपुरा स्क्वायर टी टी नगर स्थित जौहरी संस में कुंदन, डायमंड, पोल्की और एंटीक ज्वेलरी की सभी रेंज उपलब्ध हैं। जौहरी संस शो रूम न्यू मार्केट के रोशनपुरा चौराहा पर लगातार 1912 से संचालित किया जा रहा है। संचालक राजकुमार जौहरी और राहुल जौहरी व्यवसाय को नयी ऊंचाई प्रदान कर रहे हैं। दुकान के संचालक राहुल जौहरी ने कहा कि इस बार धनतेरस और दीपावली पर बाजार में बेहतर बिक्री हो रही है। जौहरी ने कहा कि सोना और चांदी के दाम बढ़ने के बावजूद अच्छी मांग है, क्योंकि सोना एक सुरक्षित और बेहतर निवेश है। सोना खरीदारी नहीं बल्कि इन्वेस्टमेंट है। इसलिए सोना और चांदी पर निवेश जारी रहेगा। यदि खरीदारी करने पर साल भर बाद दोगुना कीमत मिलती है तो इससे अच्छा निवेश क्या हो सकता है। राहुल जौहरी ने शहरवासियों को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं और बधाइयां दीं।