सोना और चांदी इंटरनेशनल करंसी है -सुशील कुमार धनवानी
महंगा होने के बावजूद सोना और चांदी पर काफी हो रहा है निवेश

भोपाल। सोना- चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। इसके दो कारण हैं।पहला दुनिया भर के केंद्रीय बैंक सोना खरीद रहे हैं और दूसरी बात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार बयान बदलने से अनिश्चितता का माहौल है, फिर भी सोना और चांदी पर काफी निवेश किया जा रहा है । यह बात भोपाल सराफा महासंघ के अध्यक्ष सुशील कुमार धनवानी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कही। सुशील कुमार धनवानी ने कहा कि सोना चांदी इंटरनेशनल करंसी है पूरी दुनिया में इसे बेचा और खरीदा जा सकता है इसलिए यह सुरक्षित निवेश है। लोगों को बढ़ती हुई कीमत को ना देखते हुए खरीदारी करनी चाहिए । सोना और चांदी का फ्यूचर ब्राइट है। उन्होंने कहा कि कैरेट पर चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में जिनके बजट से अधिक कैरेट का सोना बाहर है । वह हल्के कैरेट की ज्वेलरी खरीद सकते हैं। हालांकि अभी बाजार में 24 और 18 कैरेट सोने की ज्वेलरी मौजूद है । अभी 9 और 14 कैरेट का सोना बाजार में नहीं आया है लोग अपने बजट के हिसाब से सोने चांदी की खरीदी करते हैं। धनतेरस और दिवाली पर अच्छा व्यवसाय हो रहा है।