श्रद्धा से हुई सार्वजनिक गोवर्धन पूजा


श्रद्धालुओं ने जयकारों के बीच की गिरिराजधरन की परिक्रमा
धार्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
भोपाल। तेजस जनकल्याण समिति के तत्वावधान में इस वर्ष भी सार्वजनिक गोवर्धन पूजा एवं परिक्रमा के भव्य कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम में श्रदालुओं ने जयकारों के बीच गिरिराजधरन की परिक्रमा की और धार्मिक प्रस्तुतियों को देख मंत्र मुग्ध हो गए।
समिति के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता और सचिव वरूण गुप्ता ने बताया कि उक्त कार्यक्रम छोला दशहरा मैदान में शाम 4 बजे से शुरू हुआ। इसका शुभारंभ 5 ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच समिति पदाधिकारियो से गोवर्धनजी की पूजा अर्चना कराकर किया। इसके पश्चात श्रद्धालुओ ने जयकारों के साथ गिरिराजजी की परिक्रमा की शुरू की, जो कार्यक्रम के समापन तक जारी रही। इस बीच हरिओम शर्मा के मार्गदर्शन में मां भगवती आराधना मंच के नेतृत्व में मेकलसुता समूह जबलपुर के अलावा, मथुरा, व्रन्दावन, ग्वालियर, इंदौर और भोपाल के कलाकारों ने धर्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति दी। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस बीच वरिष्ठ समाजसेवी और समिति के संस्थापक संरक्षक रामनारायण कुदरिया की स्मृति में स्थापित तेजस सम्मान से विभिन्न विधाओं की 5 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
प्रतिमा और झांकी होगी आकर्षण
पदाधिकारियो ने बताया कि इस वर्ष पंचगव्य से निर्मित गिरिराजधरन गोवर्धन की 11 फीट की प्रतिमा और भगवान कृष्ण के मुख में ब्रम्हांड के साथ गोवर्धन उठाने की विद्युत चलित झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस प्रतिमा व झांकी का निर्माण राजधानी के प्रख्यात मूर्तिकार राजू कुशवाह के नेतृत्व में कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा किया गया।
रील प्रतियोगिता भी
समिति द्वारा इस वर्ष रील प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। नमस्ते भोपाल और गोपाल मोबाइल के सहयोग से होने वाली इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट रील बनाने वाले प्रतिभागी को आकर्षक पुरष्कार से सम्मानित किया जाएगा। पुरष्कार वितरण समारोह 26 अक्टूबर को आयोजित होगा।



