भोपल के करोंद स्थित राजवंश कालोनी बिल्डर की धोखाधड़ी के शिकार रहवासी ,लगभग 20 सालों से परेशान
रहवासियों ने कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला को बुलाकर अपनी समस्याओं से अवगत कराकर उनके निराकरण हेतु माँगी मदद


बिल्डर से ठगे गए रहवासियों की स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन नहीं कर रहा मददभोपाल। करोंद स्थित राजवंश कालोनी के रहवासी लगभग 20 सालों से बिल्डर की धोखाधड़ी के चलते बिजली के टेम्परेरी कनेक्शन से काम चला रहे हैं, बिजली विभाग द्वारा टेम्पररी कनेक्शन के नाम पर सालों से सामान्य से अधिक पैसा वसूल किया जा रहा है ।
गोकुलधाम कॉलोनी की समस्या हल करने के लिए कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला द्वारा किए गए संघर्ष के कारण बिजली अधिकारियों और प्रशासन को झुकना पड़ा। यह बात पता लगने पर राजवंश कॉलोनी के परेशान रहवासियों ने भी कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला को कालोनी बुलाकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया की किस प्रकार बिल्डर दिनेश जैन द्वारा की गई धोखाधड़ी के चलते कालोनी वासियों को कितनी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है। शुक्ला ने मोके पर पहुँच कर लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान हेतु कलेक्टर महोदय से मिलकर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्ष करने का आश्वासन दिया । शुक्ला ने कहा की मंगलवार को कलेक्टर जनसुनवाई में सभी रहवासियों के साथ जाकर कलेक्टर को समस्याओं से अवगत कराकर उनके समाधान हेतु बिल्डर के ख़िलाफ़ उचित कार्यवाही कर रहवासियों को शीघ्र राहत दिलाने का आग्रह करेंगे ।
रहवासियों ने बताया कि बिजली के खंभे ना होने के वजह से स्वयं के खर्च से केबल को लगभग 500 मीटर से अधिक की दूरी से लाकर अपना कनेक्शन लेना पड़ता है। बिजली विभाग द्वारा अवैध कालोनी का हवाला देकर परमानेंट कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है पर नगर निगम द्वारा टैक्स लगातार वसूल किया जा रहा है। रहवासियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि से भी कई बार शिकायत कर समाधान की गुहार लगाई पर कोई सहायता नहीं मिली ।
इस अवसर पर दीपक दीवान, अमित खत्री, युवराज सिंह राय, एड प्रताप भानु सिंह आदि मौजूद थे ।



