रीवा एयरपोर्ट विन्ध्य क्षेत्र के विकास को दिशा देने का माध्यम है – उप मुख्यमंत्री शुक्ल


भोपाल 22 अक्टूबर 2025. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल गत दिवस रीवा एयरपोर्ट के लोकार्पण की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने एयरपोर्ट के अधिकारियों, कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए शुभकामना दी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट में 72 सीटर विमान का शीघ्र ही रीवा से इंदौर व रीवा से नई दिल्ली परिचालन प्रारंभ होगा। उन्होंने यात्री सुविधाओं और एयरपोर्ट विस्तार की संभावनाओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने एक वर्ष पूर्व इस एयरपोर्ट का लोकार्पण किया था जिसके बाद विन्ध्य क्षेत्र में हवाई सुविधाओं में वृद्धि हुई व आर्थिक सुदृढ़ता आई। यह एयरपोर्ट केवल एक आधारभूत संरचना नहीं बल्कि विन्ध्य क्षेत्र के विकास को दिशा देने वाला माध्यम है। यह इस क्षेत्र की आर्थिक, पर्यटन और औद्योगिक प्रगति का नया अध्याय लिख रहा है। कार्यक्रम में विधायक देवतालाब इंजी. नरेन्द्र प्रजापति, एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के निर्देशक रामजी अवस्थी सहित रीवा एयरपोर्ट के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

