ओशो का डायनेमिक मेडिटेशन आज से गंधर्व फार्म हाउस में प्रारंभ


गंधर्व फार्म हाउस में विगत वर्षों से लगातार ओशो की ध्यान विधियो के द्वारा ओशो प्रेमी योग, ध्यान, आसन करते चले आ रहे हैं। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं ओशो प्रेमी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि ओशो प्रेमी साधक गढ़ अपने-अपने निवास पर भी इसका आयोजन कराते रहते हैं। शहर के विभिन्न गार्डन रिसोर्ट में भी और विभिन्न संस्थाओं में भी इन ध्यान विधियो का प्रदर्शन किया गया है। लोगों की मांग पर आज दिनांक 24/11/2025 दिन शुक्रवार से ओशो सक्रिय ध्यान यानि कि डायनेमिक मेडिटेशन प्रारंभ किया जा रहा है । जिसका समय सुबह ठीक 6:30 कीर्तन ध्यान 7:00 बजे ओशो सक्रिय ध्यान यानी डायनेमिक मेडिटेशन तत्पश्चात ओशो प्रवचन कार्यक्रम रहेगा। आप भी आइए साथ में अपने इष्ट मित्रों, दोस्तों को जरूर लाइये। वह भी योग ध्यान का आनंद उठाएं एवं लाभान्वित हो, स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें। स्थान श्री सुनील जैन जी का फार्म हाउस गंधर्व बिहार उदयगिरि रोड (बेतवा ब्रिज पार करके पास में ही) विदिशा समय का विशेष ध्यान रखें । शहर के गणमान्य नागरिकों से ओशो प्रेमियों का सप्रेम आग्रह आमंत्रण ।। उत्सव हमारी जाति आनंद हमारा गोत्र।।


