खबरमध्य प्रदेश

प्रांतीय युवा चिंतन शिविर में मार्गदर्शन देंगे डॉ.चिन्मय पंड्या जी

भोपाल में युवा चिंतन शिविर: राष्ट्र निर्माण और डिजिटल चुनौतियों समेत छह प्रमुख विषयों पर होगा मंथन।
भोपाल: अखिल विश्व गायत्री परिवार आगामी 27 से 29 अक्टूबर 2025 तक भोपाल में एक विशाल प्रांतीय युवा चिंतन शिविर का आयोजन कर रहा है। शताब्दी वर्ष की पूर्व संध्या पर हो रहे इस कार्यक्रम का मुख्य केंद्र युवाओं से जुड़े छह महत्वपूर्ण विषय होंगे, जिन पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। शांतिकुंज हरिद्वार प्रतिनिधि एवं युवा आइकॉन डॉ. चिन्मय पंड्या मुख्य वक्ता के रूप में युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे।
यह तीन दिवसीय शिविर केरवा डेम रोड स्थित शारदा विहार आवासीय विद्यालय में आयोजित होगा। इसमें मध्य प्रदेश के सभी 55 जिलों से चयनित युवा भाग लेंगे, जिनका पंजीयन कार्य पूरा हो चुका है। शिविर का उद्देश्य युवाओं को एक उन्नत राष्ट्र के निर्माण में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक करना है।

शिविर के प्रमुख चिंतन विषय
कार्यक्रम के दौरान व्यक्तित्व विकास और जीवन जीने की कला सिखाने के साथ-साथ निम्नलिखित छह मुख्य विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे:
* युग परिवर्तन में युवाओं की भूमिका: वर्तमान समय में समाज और राष्ट्र के बदलाव में युवा कैसे अपनी सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं।
* युग निर्माण के सप्त आंदोलन: गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे सात प्रमुख आंदोलनों में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा होगी।
* समर्थ और सशक्त राष्ट्र का निर्माण: देश को मजबूत बनाने के लिए युवाओं के योगदान और रणनीतियों पर मंथन किया जाएगा।
* माताजी की जन्म शताब्दी और हमारे दायित्व: माता भगवती देवी शर्मा जी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में युवाओं की जिम्मेदारियों पर मार्गदर्शन दिया जाएगा।
* आदर्श लोकसेवी युवा: एक लोक सेवक के रूप में युवाओं का चरित्र और व्यवहार कैसा होना चाहिए, इस पर विचार-विमर्श होगा।
* डिजिटल वर्ल्ड की संभावनाएं और चुनौतियां: आज के डिजिटल युग में मौजूद अवसरों का लाभ उठाने और चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर विशेष सत्र होगा।
डॉ. चिन्मय पंड्या, जो देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रति-कुलपति युवाओं के आइकन जो देश-विदेश में भारतीय संस्कृति, वर्तमान परिदृश्य में युवाओ की समस्याओं का समाधान एवं जन जागरण कर रहे हैं,
डॉ. चिन्मय पंड्या इन विषयों पर युवाओं को संबोधित करेंगे।
शारदा विहार में इस युवा महाकुंभ की तैयारियां शांतिकुंज युवा प्रकोष्ठ प्रतिनिधि आशीष सिंह, निर्माण प्रभारी श्री दिलीप कटारे एवं राजेश पटेल जोनल समन्वयक मध्य प्रदेश के मार्गदर्शन में तैयारी चल रही है।
प्रचार प्रसार सेवक अभिषेक परमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button