



बीजेपी नेता सतपाल शर्मा ने नेशनल कांफ्रेंस के इमरान नबी डार को हराकर राज्यसभा की चौथी सीट जीती. भाजपा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. सतपाल शर्मा ने 32 वोट हासिल कर जीते, जबकि एनसी के इमरान को 22 वोट मिले. बीजेपी के अल्ताफ ठाकुर ने कहा, “यह एक शानदार जीत है. मैं पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं. सतपाल शर्मा की जीत विकास की जीत है. यह उन ताकतों की हार है जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में क्षेत्रीय विभाजन को बढ़ावा देने की कोशिश की थी.”