उर्जा विभाग के विभिन्न भत्ते पुनिर्रीक्षित करने हेतुं अभियंता संघ ने उर्जा मंत्री को लिखा पत्र; राज्य शासन की तर्ज पर पुनिर्रीक्षित किये जाए उर्जा विभाग के विभिन्न भत्ते
मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल अभियंता संघ के महासचिव इंजी. विकास कुमार शुक्ला द्वारा माननीय उर्जा मंत्री को पत्र लिखकर मांग की गई है, कि राज्य शासन की तर्ज पर सातवे वेतन मान के अनुसार उर्जा विभाग के विभिन्न भत्ते जैसे “C-OFF”, “Night Shift Allowance (NSA)”, “Compensatory Allowance (Comp. All.)” एवं “Conveyance Allowance (CA)” का भुगतान सातवें वेतनमान के अनुसार पुनिर्रीक्षित किया जाए । विकास शुक्ला ने लिखा है कि राज्य सरकार द्वारा हाल ही में विभिन्न भत्तों कि दरों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार संशोधित किया गया है, किन्तु 8 माह बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक उर्जा विभाग के विभिन्न भत्ते पुनिर्रीक्षित नहीं किये गए । ऊर्जा विभाग के महात्वपूर्ण भत्ते 20 वर्षों से पुनिर्रीक्षित नहीं किये गए हैं। *जिसके कारण प्रदेश के अनुभवी अभियंता लगातार त्यागपत्र देकर अन्य संस्थानों में पलायन कर रहे है । महासचिव विकास शुक्ला द्वारा बताया गया कि विद्युत क्षेत्र की सभी सेवाओं में हमारे प्रदर्शन का मूल्यांकन आज NTPC, PGCL एवं अन्य राज्यों को आधार मानकर किया जा रहा है, जबकि मध्य प्रदेश में आज उक्त भत्ते अन्य राज्यों की तुलना में चौथाई के समतुल्य भी नहीं दिए जा रहे हैं। अत: राज्य शासन के द्वारा विभिन भत्तों के पुनरीक्षण उपरान्त वर्तमान परिदृश्य में उर्जा विभाग के अंतर्गत विभिन्न भत्तों को भी तत्काल पुनरीक्षित किया जाए।
अभियंता संघ माननीय ऊर्जा मंत्रीजी से मांग करता है कि ऊर्जा विभाग कि समस्त उत्तरवर्ती कम्पनियों में कार्यरत कार्मिकों हेतु शीघ्र-अतिशीघ्र “C-OFF”, “Night Shift Allowance (NSA)”, “Compensatory Allowance (Comp. All.)” एवं “Conveyance Allowance (CA)” का भुगतान सातवें वेतनमान के अनुसार पुनरीक्षित करने हेतु संबंधितों को निर्देशित करे। ताकि अभियंता पूर्ण मनोयोग से सतत, सुदृढ़ एवं सुचारू विद्युत व्यवस्था बनाए रखने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान प्रदान कर सके।



