

जनजीवन हरियाली अभियान को ठेंगा दिखा रहे लकड़ी माफिया, सरकारी जमीन पर काटे दो दर्जन पेड़ शंभुगंज. थाना क्षेत्र में इन दिनों लकड़ी माफियाओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. ये माफिया हरे-भरे पेड़ों को किसानों से औने-पौने दाम में खरीदकर या सरकारी जमीन से काटकर पर्यावरण संरक्षण के सरकारी अभियानों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आने पर स्थानीय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब दो लाख रुपये से अधिक मूल्य की लकड़ी जब्त की है व संबंधित माफियाओं पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मामला क्षेत्र के बटेश्वरनगर गांव से कैथा जाने वाली सड़क के किनारे नाथ बाबा स्थान के पास का है. यहां लकड़ी माफिया सरकारी जमीन पर लगे दो दर्जन से अधिक हरे-भरे पेड़ों को काटकर लकड़ी तैयार कर चुके थे. उसे ठिकाने लगाने की योजना बना रहे थे. इसी बीच किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना शंभुगंज अंचलाधिकारी को दी. सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी ने मौके का सत्यापन कराया, जिसमें पुष्टि हुई कि वृक्ष सरकारी जमीन पर लगाए गए थे. उन्हें अवैध रूप से काटा गया है. इसके बाद अंचलाधिकारी ने तुरंत थाना पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने पुनि सह थानाध्यक्ष बबलू कुमार के निर्देश पर दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर बड़ी मात्रा में लकड़ी जब्त कर ली. थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि जब्त की गयी लकड़ी की अनुमानित कीमत दो लाख रुपये से अधिक है. उन्होंने कहा कि इस मामले में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. ताकि जनजीवन हरियाली अभियान को नुकसान पहुंचाने वालों पर अंकुश लगाया जा सके. स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस तत्परता की सराहना की है व मांग की है कि ऐसे माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए. ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सरकारी या निजी हरे-भरे पेड़ों की कटाई करने से पहले सौ बार सोचें.


