विश्व स्तरीय युवा आइकॉन डॉ.चिन्मय पंड्या धर्म ध्वजा फहरा कर करेंगे प्रांतीय युवा चिंतन शिविर का आगाज


भोपाल-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश भोपाल की भूमि पर शारदा विहार आवासीय विद्यालय के प्रांगण होने जा रहे तीन दिवसीय प्रांतीय युवा चिंतन शिविर का आगाज 27 अक्टूबर को किया जायेगा। प्रातःकालीन वेला में 9:30 बजे विश्व स्तरीय युवा आइकॉन डॉक्टर चिन्मय पंड्या प्रति कुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय एवं प्रतिनिधि शांतिकुंज हरिद्वार के करकमलों द्वारा 55 जिलों के चयनित 3000 युवा प्रतिभागियों की उपस्थिति में ध्वज वंदन ,परेड और विचार क्रांति की मशाल प्रज्वलित करेंगे। मुख्य वक्ता डॉक्टर चिन्मय पंड्या द्वारा दोपहर में युग परिवर्तन में युवाओं की भूमिका पर विशेष उद्बोधन होगा।
संध्याकालीन सत्र संध्या बेला में 5:30 से राष्ट्रीय शौर्य समृद्धि दीप महायज्ञ संपन्न होगा इस अवसर पर डॉ.चिन्मय पंड्या द्वारा शिवरात्रियों के साथ आम जनों को राष्ट्र समर्थ सशक्त कैसे बने इस विषय पर संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान शांतिकुंज से आए वरिष्ठ जानो द्वारा युवाओं को विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन दिया जायेगा।

