रोटरी क्लब के तत्वावधान में अनुभूति मेलोडी फॉर एवर द्वारा समीर अनजान के गीतों भरी शाम का आयोजन
फिल्म गीतकार अनजान साहब के 95 वें जन्म दिवस के अवसर पर सेलिब्रेशन रिजॉर्ट में एक क्लोज सर्किल का कार्यक्रम रखा गया


फिल्म गीतकार अनजान साहब के 95 वें जन्म दिवस के अवसर पर सेलिब्रेशन रिजॉर्ट में एक क्लोज सर्किल का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें अंजान साहब के सुपुत्र एवं मशहूर गीतकार समीर अंजान साहब मौजूद थे। कार्यक्रम रोटरी क्लब के तत्वाधान में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में अनुभूति मेलडी फॉरएवर के गायको ने अपने गीतों की प्रस्तुति से समा बांध दिया। कार्यक्रम की शुरुआत वेणु बालन ने गीत सांसों की जरूरत है जैसे से किया, उसके बाद जॉइस थॉमस ने गीत छूकर मेरे मन को गाया, उसके बाद मोहन अय्यर ने नाराज सवेरा है गाकर माहौल बनाया, तत्पश्चात प्रदीप सुकुमार ने आके तेरी बाहों में गीत की प्रस्तुति दी, अगला गीत असीम जिंदल ने अंजान साहब का लिखा गीत आपके हसीन रुख पर गाकर माहौल बना दिया । इस कार्यक्रम में समीर अंजान साहब ने अपनी इस जर्नी के बारे में बताया और पिता से मिले हुए शिक्षा और मार्गदर्शन के बारे में विस्तार में बातचीत हुई। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने अनुभूति के गायक कलाकारों के संगीत के प्रति जुनून की तारीफ की उन्होंने कहा कि अपने काम के साथ संगीत के इस जुनून को बनाए रखना बहुत कठिन होता है जो आप लोग बख़ूबी निभा रहे हो और उन्होंने कहा कि इसको इसी तरह बनाए रखिए यही जीवन ऊर्जा का स्रोत है।


