मनोरंजन

इमरान हाशमी और यामी गौतम की हक का ‘ट्रेलर’ रिलीज, दिखेगा जबरदस्त कोर्टरूम ड्रामा

इमरान हाशमी की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘हक’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। यहां जानिए कैसा है फिल्म का ट्रेलर?

Emraan Hashmi Yami Gautam Starrer Haq Movie Trailer Release Film This Courtroom Drama Will Release On 7th Nove

इमरान हाशमी और यामी गौतम की आगामी फिल्म ‘हक’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। यह एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी शाह बानो बेगम केस पर आधारित है। यहां जानिए कैसा है फिल्म का ट्रेलर?

ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म में यामी गौतम बानो के किरदार में हैं। जबकि इमरान उनके पति मोहम्मद अहमद खान के किरदार में नजर आएंगे। कहानी की बात करें तो ये कहानी बानो की है, जो अपने पति अब्बास और अपने तीन बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी बिताती है। लेकिन, बाद में अब्बास किसी और औरत के प्यार में पड़ जाता है, जिसका किरदार वर्तिका सिंह ने निभाया है। अपनी पहली पत्नी को छोड़ने के बाद अब्बास ने महर वापस करने के बाद उसे महीने का खर्च देना बंद कर देता है। इसके बाद शुरू होता है कोर्टरूम ड्रामा।

सुपर्ण वर्मा ने किया है निर्देशन
सुपर्ण वर्मा की डायरेक्शन में बनी फिल्म हक 7 नवंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में वर्तिका सिंह की बात करें, तो ये उनकी डेब्यू फिल्म है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button