खबरमध्य प्रदेश
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान के महासचिव 92 वर्षीय राज योगी बृजमोहन भाई के देह परिवर्तन पश्चात किला अंदर ब्रह्माकुमारी सेंटर पर बी के दीदी कौशल्या बहन द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान के महासचिव 92 वर्षीय राज योगी बृजमोहन भाई के देह परिवर्तन पश्चात किला अंदर ब्रह्माकुमारी सेंटर पर बी के दीदी कौशल्या बहन द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा लायन अरुण कुमार सोनी एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति शाह दीदी थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही केंद्र संचालिका बीके दीदी कौशल्या बहन मुख्य अतिथिगण एवं उपस्थित सभी भाई जी तथा बहनों ने फूल माला एवं पुष्प के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की। अतिथियों द्वारा राजयोगी बृजमोहन भाई जी के बारे में बताते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। भाई जी डॉक्टर जीवन लाल मालवीय के द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


