मध्य प्रदेश

गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति के लिए एम.पी. ट्रांसको का महत्वपूर्ण कदम: बैतूल जिले के 8 सबस्टेशनों सहित प्रदेश के 412 सबस्टेशनों में कैपेसिटर बैंक स्थापित

बैतूल। उपभोक्ताओं को मानक वोल्टेज पर गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने की दिशा में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
बैतूल जिले के 8 सब स्टेशनों सहित प्रदेश मे कंपनी के 417 सबस्टेशनों में से 412 पर विभिन्न क्षमताओं के कैपेसिटर बैंक स्थापित किए गए हैं । ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एमपी ट्रांसको की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि कैपेसिटर बैंकों की व्यवस्था से प्रदेशवासियों को उच्च गुणवत्ता और स्थिर वोल्टेज पर बिजली आपूर्ति संभव हो रही है।

– बैतूल जिले के 8 सब स्टेशनों में कैपेसिटर बैंक-

*विद्युत उपभोक्ताओं खासकर किसानों को सिंचाई के लिए गुणवत्तापूर्ण विद्युत उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बैतूल जिले मे भी इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 8 एक्स्ट्रा हाईटेंशन सब स्टेशनों में कैपेसिटर बैंक की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। जिले के 8 एक्स्ट्रा हाईटेंशन सबस्टेशनों पर कुल 141 एम.व्ही.ए. आर क्षमता के कैपेसिटर बैंक स्थापित हैं।

बैतूल जिले में इन स्थानों पर स्थापित है कैपेसिटर बैंक—

बैतूल जिले में के व्ही 220 के व्ही सबस्टेशन बैतूल में 12 एम व्ही ए आर क्षमता का कैपेसिटर बैंक,220 के व्ही सबस्टेशन गुडगाँव में 12 एम व्ही ए आर क्षमता का कैपेसिटर बैंक,
132 केवी सबस्टेशन बैतूल में 24 एम व्ही ए आर के,132 केवी सब स्टेशन चिचोली में 24 एम व्ही ए आर,132 केवी सबस्टेशन गुडगाँव में 12 एम व्ही ए आर, 132 के व्ही सबस्टेशन मुलताई में 21 एम व्ही ए आर, 132 केवी सबस्टेशन बिसनूर मे 12 एम व्ही ए आर तथा 132 के व्ही सबस्टेशन आमला मे 24
एम व्ही ए आर,
कैपेसिटर बैंक स्थापित है इस प्रकार बैतूल जिले में 8 सब स्टेशनों में 141 एम व्ही आर ए क्षमता के कुल 13 कैपेसिटर बैंक क्रियाशील है।

क्यों जरूरी है कैपेसिटर बैंक-

सबस्टेशनों से विद्युत आपूर्ति के दौरान अक्सर पावर ट्रांसफार्मर्स पर इंडक्टिव लोड बढ़ जाता है, जिससे वोल्टेज में गिरावट आती है और बिजली की गुणवत्ता प्रभावित होती है। कैपेसिटर बैंक अपने कैपेसिटिव लोड के माध्यम से इस प्रभाव को संतुलित करते हैं। इससे पावर फैक्टर में सुधार होता है और उपभोक्ताओं को मानक वोल्टेज पर विश्वसनीय एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होती है।

-प्रदेश में कुल 751 कैपेसिटर बैंक-
एम.पी. ट्रांसको के मुख्य अभियंता श्री अमर कीर्ति सक्सेना ने बताया कि प्रदेश स्तर पर एमपी ट्रांसको के कुल 751 कैपेसिटर बैंक सक्रिय हैं। इनमें 220 के.व्ही. सबस्टेशनों पर 145 के.व्ही. स्तर के 32 कैपेसिटर बैंक तथा 132 के.व्ही. सबस्टेशनों पर 36 के.व्ही. स्तर के 719 कैपेसिटर बैंक शामिल हैं। इनकी संयुक्त स्थापित क्षमता 9278.5 एम.व्ही.ए.आर. है, जिसके माध्यम से उपभोक्ताओं को स्थिर और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
-52 पुराने कैपेसिटर बैंकों को बदला गया-

कंपनी ने 52 पुराने कैपेसिटर बैंकों की पहचान भी की है, जिनकी समयावधि पूरी हो चुकी है और जो अपेक्षित कैपेसिटिव लोड देने में सक्षम नहीं रह गए हैं। मुख्य अभियंता श्री अमर कीर्ति सक्सेना ने बताया कि इन स्थानों पर अधिक क्षमता वाले कैपेसिटर बैंकों की स्थापना कर उनकी प्रतिस्थापना और क्षमता वृद्धि का कार्य तेज गति से किया जा रहा है।

-*सादर प्रकाशनार्थ–
शशिकांत ओझा
जनसंपर्क अधिकारी
मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी
जबलपुर कैंप- बैतूल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button