फरवरी में ब्राह्मण संसद का किया जाएगा आयोजन
पंडित रामनारायण अवस्थी की अध्यक्षता में तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

भोपाल। राजधानी में फरवरी महीने में प्रदेश स्तरीय ब्राह्मण संसद का आयोजन किया जाएगा । इसे लेकर शिवाजी नगर स्थित सिद्धेश्वरी मंदिर में रविवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्व ब्राह्मण युवा समिति के पंडित राम नारायण अवस्थी ने बताया कि फरवरी में आयोजित किए जाने वाले ब्राह्मण सांसद की तैयारी को लेकर हम मंथन कर रहे हैं। आगामी 23 नवंबर को भोपाल में ब्राह्मण रेजीमेंट संकल्प सभा करेंगे और फरवरी में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय ब्रह्म संसद की तारीख की घोषणा की जाएगी। अवस्थी ने बताया कि ब्राह्मण संसद में प्रदेश भर के ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होंगे, जिसमें ग्वालियर से अनिल मिश्रा भी मौजूद रहेंगे। ब्राह्मण संसद में जो चर्चा होगी और जिन बातों पर सहमति बनेगी उसे पूरे प्रदेश भर के ब्राह्मण में लागू किया जाएगा। ब्राह्मण समाज के उत्थान , शिक्षा और सुरक्षा के लिए एकजुट होना जरूरी है। बैठक में पूर्व मंत्री दीपक जोशी सहित काफी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।



