केंद्र के समान 3 प्रतिशत महगाई भत्ता की घोषणा न होने से कर्मचारियों मे भारी असंतोष व्याप्त – अति शीघ्र महगाई की घोषणा की जाए
अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण वर्मा एवं सेमी गवरमेंट एम्प्लाइज फेडरेशन के संयोजक अनिल बाजपेई ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए महगाई भत्ता की घोषणा नही करने का कड़ा विरोध करते हुए बताया की सरकार द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों के लिए 3 प्रतिशत महगाई भत्ता की घोषणा नही करने की वजह कर्मचारियों मे भारी असंतोष व्याप्त है कर्मचारियों का कहना है कि इस भीषण महगाई मे महगाई भत्ता ही एक है सहारा है उसे भी सरकार अभी तक घोषित नही किया है जिसके कारण आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा कि
अत: उपक्रम संघ के प्रान्ताध्यक्ष अरुण वर्मा एवं एम्प्लाइज फेडरेशन के संयोजक अनिल बाजपेई ने मान्यनीय मुख्य मंत्री महोदय से अनुरोध किया है प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए केंद्र के समान 3 प्रतिशत महगाई भत्ता की अति शीघ्र घोषणा की जाए ताकि कर्मचारी
इस भीषण महगाई मे राहत की सांस ले सके
अनिल बाजपेई अरुण वर्मा
