नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ: भोपाल में कार्यक्रम, सामाजिक संस्थाओं के योगदान में गायत्री परिवार किया सम्मान एवं सराहना


भोपाल | सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर आज राजधानी भोपाल में एक प्रभावी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और व्यसन-मुक्त भारत के निर्माण में युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री नारायण कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई केवल कानून से नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता, एकजुट प्रयासों और सकारात्मक संस्कारों से ही जीती जा सकती है। उन्होंने इस दिशा में लंबे समय से कार्य कर रहीं सामाजिक संस्थाओं की भूमिका की सराहना की। विशेष रूप से, उन्होंने व्यसन-मुक्ति के क्षेत्र में गायत्री परिवार और ब्रह्माकुमारीज़ के निस्वार्थ सेवा भाव और समर्पण की प्रशंसा की।
इस अवसर पर, मंत्री महोदय ने व्यसन-मुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए गायत्री परिवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान ग्रहण करते हुए गायत्री परिवार के प्रतिनिधि श्री रमेश नागर ने कहा कि उनके गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने संस्कार-योजना के माध्यम से व्यसन-मुक्ति को एक सामाजिक आंदोलन बनाया, जो आज लाखों लोगों को सही दिशा दे रहा है।
कार्यक्रम का समापन एक राष्ट्रव्यापी संकल्प के साथ हुआ, जिसमें केंद्रीय सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र जी अमृतसर से लाइव जुड़े। उन्होंने सभी उपस्थित सरकारी अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, विद्यार्थियों और युवाओं को एक स्वस्थ, जागरूक और सशक्त भारत के निर्माण के लिए व्यसन-मुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विष्णु राजोरिया, श्री भगवान दास सबनानी,धर्मेन्द्र हनमत, आर. के. सिंह, सामाजिक विभाग के अधिकारी गण के साथ गायत्री परिवार से डॉ. दयानंद प्रताप सिंह राणा, आर.पी. गुप्ता, पटेल जी, पंकेश, शिवदयाल, शांति दीदी, राय दीदी एवं मीडिया प्रभारी अभिषेक परमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
