सिविल अस्पताल बैरागढ़ के मैटर्निटी ओ टी का हुआ लक्ष्य कार्यक्रम में प्रमाणीकरण स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिया क्वालिटी सर्टिफिकेट
सिविल अस्पताल बैरागढ़ की मैटर्निटी ओ टी का प्रमाणीकरण लक्ष्य कार्यक्रम अंतर्गत किया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अस्पताल को 93% अंकों के साथ क्वालीफाई किया गया है । इसके पहले अस्पताल के लेबर रूम को ये प्रमाणिकरण मिल चुका है। लक्ष्य कार्यक्रम गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण एवं सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु संचालित किया जा रहा है।
भारत सरकार के एक्सटर्नल दल सिविल हॉस्पिटल बैरागढ़ का असेसमेंट 29 अक्टूबर को किया गया था। जिसमें मैटर्निटी ऑपरेशन थियेटर का बारीकी से मूल्यांकन किया गया था। मूल्यांकन के पूर्व सीएमएचओ डॉ मनीष शर्मा सहित विभागीय अधिकारियों द्वारा अस्पताल की सेवाओं का जायजा लेकर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी।
मूल्यांकन के दौरान इन्फेक्शन कंट्रोल , स्टाफ की उपलब्धता, प्रशिक्षण , रिकॉर्ड संधारण, दस्तावेजों की गोपनीयता, उपकरण एवं संसाधनों की उपलब्धता, इमरजेंसी दवाएं, स्वच्छता इत्यादि का बारीकी से निरीक्षण किया गया था।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य संस्थानों को निरंतर बेहतर किया जा रहा है। लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए अस्पताल प्रबंधन एवं सभी स्टाफ बधाई के पात्र हैं।
