एजुकेशनखबरमध्य प्रदेश
NSS छात्रा आशा बरखङे ने 5 से 14 नवंबर तक ग्वालियर में आयोजित सेंट्रल जोन के पूर्व गणतंत्र दिवस में बरकतउल्लाह विश्व विद्यालय की तरफ़ से सहभागिता की और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया
सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय कीप्राचार्य डॉक्टर दीप्ति श्रीवास्तव और एनएसएस अधिकारी डॉ मंजुला विश्वास और डा कविता सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दीं


सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की NSS छात्रा आशा बरखङे ने 5 से 14 नवंबर तक ग्वालियर में आयोजित सेंट्रल जोन के पूर्व गणतंत्र दिवस में बरकतउल्लाह विश्व विद्यालय की तरफ़ से सह भागिता की और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । प्राचार्य डॉक्टर दीप्ति श्रीवास्तव और एनएसएस अधिकारी डॉ मंजुला विश्वास और डा कविता सिंह ने उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया और कर्तव्य पथ तक जाने के लिए शुभकामनाएं दी ।


