खबर
Leave a Reply
सेल के निरीक्षक विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की। पुलिस टीम ने संदिग्ध की तकनीकी निगरानी शुरू की। पुलिस ने उसके इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों की जांच की। डिजिटल फुटप्रिंट का विश्लेषण एवं उपलब्ध फोटोग्राफिक प्रमाणों की जांच में संदिग्ध के बांग्लादेश से गहरे संबंध सामने आए।
पुलिस ने 24 अक्तूबर को उसके मतदाता पहचान पत्र निरस्त करने के लिए उसकी पहचान को चुनाव कार्यालय भेज दिया। पुलिस उसकी गतिविधियों पर गोपनीय निगरानी रखी। मतदाता पहचान पत्र निरस्त होने के बाद 19 नवंबर को पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान उसके मोबाइल फोन की गैलरी एवं इंस्टाग्राम से कुछ तस्वीरें मिलीं जो बांग्लादेश के क्षेत्रों से संबंधित थीं। कड़ाई से पूछताछ में उसने बांग्लादेशी नागरिक होने की बात कबूल कर ली। जांच में पता चला कि उसने जेंडर सर्जरी कराकर महिलाओं जैसा रूप धारण कर रखा था। वह आवाज तथा शारीरिक हावभाव भी महिला जैसी करने का प्रयास करता था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत केंद्र में भेज दिया है और उसके निर्वासन की प्रक्रिया कर रही है