खबरमध्य प्रदेश
सीएस मॉनिटरिंग के बाद क्रेडाई की सक्रिय पहल – टीसीपी विभाग प्रमुख के साथ विकास मुद्दों पर प्रगति
मास्टर प्लान, धारा-16 और पार्किंग नॉर्म्स पर निर्णायक बातचीत - क्रेडाई भोपाल की टीसीपी डायरेक्टर से विस्तृत बैठक क्रेडाई भोपाल प्रतिनिधिमंडल की टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग से महत्वपूर्ण बैठक


क्रेडाई भोपाल का प्रतिनिधिमंडल, अध्यक्ष मनोज मीक के नेतृत्व में, श्रीकांत भानोट, निदेशक – टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, से मुलाकात हेतु पहुंचा। बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी विष्णु खरे तथा क्रेडाई के सदस्य सुनील गुप्ता, शिवनव प्रधान और नमन अग्रवाल उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य राजधानी में रियल एस्टेट, विकास योजना, नगर नियोजन एवं भोपाल विकास प्राधिकरण से जुड़े लंबित मुद्दों के समाधान हेतु समग्र चर्चा करना था। क्रेडाई ने हाल ही में संपन्न सीएस मॉनिटरिंग मीटिंग के आधार पर तैयार विस्तृत प्रतिवेदन निदेशक को सौंपा।
बैठक के प्रमुख बिंदु इस प्रकार रहे—
•क्रेडाई द्वारा उठाए गए सभी तकनीकी, प्रक्रियागत एवं व्यवहारिक मुद्दों पर विभाग ने विस्तार से चर्चा की।
•निदेशक श्री भानोट ने कई सुधारात्मक बिंदुओं पर सकारात्मक सहमति व्यक्त की और कहा कि विभाग व्यवहारिक समाधान लागू करने के प्रति गंभीर है।
•विभाग स्तर पर निराकरण योग्य विषयों को प्राथमिकता से निपटाने का आश्वासन दिया गया।
•शासन एवं संचालनालय स्तर के बिंदुओं पर भी निदेशक ने क्रेडाई के साथ सहयोग और समन्वय का भरोसा दिया।
बैठक के दौरान क्रेडाई मध्यप्रदेश की ओर से अध्यक्ष मनोज मीक ने, क्रेडाई इंदौर द्वारा तैयार “मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग्स हेतु पार्किंग नॉर्म्स का राष्ट्रीय तुलनात्मक अध्ययन” भी निदेशक को सौंपा, जो भविष्य में राज्य-स्तरीय पार्किंग मानकों को अधिक व्यावहारिक बनाने में सहायक होगा।
इस उच्च-स्तरीय बैठक के पश्चात राजधानी में लंबित अनुमतियाँ, मास्टर प्लान संबंधी मुद्दे, धारा 16, भू-विकास नियम 2012 एवं 2025, एफ.ए.आर., पार्किंग नॉर्म्स, लो-डेंसिटी ज़ोन, टी.डी.आर. आदि से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर शीघ्र समाधान की संभावनाएँ मजबूत हुई हैं।
क्रेडाई भोपाल ने कहा कि रियल एस्टेट सेक्टर प्रदेश के शहरी विकास का प्रमुख स्तंभ है, और सरकार की नीतियों को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने में डेवलपर समुदाय की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी उद्देश्य से विभाग और क्रेडाई के बीच ऐसी सतत संवाद-श्रृंखला समय की आवश्यकता है।
— सचिवालय, क्रेडाई भोपाल



