

मुंबई, 24 नवंबर 2025: ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, जो भारत के तेजी से उभरते प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांडों में से एक है, ने श्रीराम ग्रीन फाइनेंस लिमिटेड के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य उपभोक्ताओं को ओडिसी के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए आसान और किफायती फाइनेंस उपलब्ध कराना है।
इस सहयोग के तहत आम यात्री, छोटे दुकानदार, डिलीवरी सेवाओं से जुड़े कर्मचारी और परिवार—सभी उपभोक्ता—श्रीराम ग्रीन फाइनेंस के देशभर में मौजूद व्यापक नेटवर्क के माध्यम से ओडिसी के इलेक्ट्रिक वाहन आसानी से खरीद सकेंगे। यह साझेदारी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्रक्रिया को पहले से अधिक सरल और किफायती बनाएगी, जिससे अधिक लोग स्वच्छ, स्मार्ट और टिकाऊ गतिशीलता की ओर कदम बढ़ा सकेंगे।
ओडिसी इलेक्ट्रिक के संस्थापक और सीईओ नेमिन वोरा ने कहा, “यह गठबंधन सिर्फ एक साझेदारी नहीं, बल्कि भारत की गतिशीलता को नए सिरे से परिभाषित करने की हमारी प्रतिबद्धता है। हम उन्नत इलेक्ट्रिक तकनीक को सहज फाइनेंसिंग के साथ जोड़कर इलेक्ट्रिक वाहनों को सभी के लिए सुलभ बनाना चाहते हैं। हमारा उद्देश्य है कि हर नागरिक इस इलेक्ट्रिक क्रांति का हिस्सा बने और देश को एक टिकाऊ भविष्य की दिशा में आगे बढ़ाए।”
श्रीराम ग्रीन फाइनेंस लिमिटेड के नेशनल बिज़नेस हेड नंदा गोपाल ने कहा, “इस समझौते से इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने में आने वाली बाधाएँ कम होंगी, इसका उपयोग तेज़ी से बढ़ेगा और भारत के नेट-ज़ीरो उत्सर्जन लक्ष्य में सार्थक योगदान मिलेगा। हमारा उद्देश्य लोगों को शून्य-उत्सर्जन वाले वाहनों की ओर प्रोत्साहित करना और स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा देना है।”



