खबरमनोरंजन

क्या 89 वर्षीय धर्मेंद्र जेन-जी की भी प्रेरणा? उनका बेशकीमती मंत्र को पढ़ खुद तय करें

89 साल की आयु तक जिंदगी को भरपूर जिंदादिली के साथ जीने वाले दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र को अलविदा कहने के इस मौके पर कुछ ऐसी बातें जहां उन्होंने हंसते मुस्कुराते जीवन के ऐसे फलसफे बताए। उन्होंने जो बताया, इन बातों के सहारे जिंदगी की पहेलियां सुलझानी आसान हो सकती हैं।

सोशल मीडिया के इस दौर में इंसान अपने जीवन में आम और खास के बीच का जरूरी अंतर भूलते जा रहे हैं। पेचीदा रास्तों और उलझन भरे हालात से जूझते रहने के  बीच कई बार हम ये फर्क नहीं कर पाते कि किन बातों को पूरी दुनिया के सामने कहा जाए और किन बातों को परदे में रहने दिया जाए। ऐसे जटिल चौराहों पर अनुभव जीवन का सबसे बड़ा गुरु बनकर सामने आता है।

आज हर वो आंखें नम हैं, जिन्हें मोहब्बत और करुणा पर अखंड भरोसा…
89 साल की इंद्रधनुषी जिंदगी में धर्मेंद्र रुपहले परदे के ऐसे सितारे हैं, जिनकी विदाई से हर वो आंखें नम हैं, जिन्हें मोहब्बत और करुणा पर अखंड भरोसा है। जाने कितने ऐसे किरदारों को उन्होंने अपनी अद्वितीय प्रतिभा से अमर कर दिया, जिनसे आज की युवा पीढ़ी भी सीखती है। बात सोशल मीडिया के दौर में ‘जेन-जी’ श्रेणी से लोकप्रिय होने वाले लोगों की करें तो धर्मेंद्र का जीवन मार्गदर्शन पाने का जरिया भी है…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button