केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉ. विनीत कुमार तिवारी को योग में पीएचडी की उपाधि प्रदान की


भोपाल – सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी, भोपाल के प्रथम दीक्षांत समारोह में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व योग संसद के संस्थापक अध्यक्ष एवं विश्व योग विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. विनीत कुमार तिवारी को योग विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की।
डॉ. विनीत कुमार तिवारी देश के प्रथम शोधार्थी हैं, जिन्होंने आध्यात्मिक आनंद प्राप्ति में योग की भूमिका विषय पर सफलतापूर्वक पीएचडी पूरी की है।
विश्वविद्यालय के भव्य ऑडिटोरियम में आयोजित गरिमामय दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी पीएचडी शोधार्थियों को उपाधि प्रदान की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शोधार्थी कभी स्वयं को कमजोर न समझें। उन्हें यह विश्वास रखना चाहिए कि यदि वे ठान लें तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है। केवल सरकारी नौकरी पर निर्भर रहने की बजाय स्वयं का उद्यम शुरू करें और सफल उद्यमी बनें। उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वासन देते हुए कहा कि जब भी कोई छात्र-छात्रा उनसे मदद मांगेगा, वे हरसंभव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।
समारोह में निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. खेमसिंह डेहरिया, सेम ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. हरप्रीत सलूजा, विश्वविद्यालय की चांसलर इंजी. प्रीति सलूजा, वाइस चांसलर डॉ. एन.के. तिवारी, सेम ग्रुप के उपाध्यक्ष श्री अविराज चावला, रजिस्ट्रार डॉ. ललित अवस्थी, पीएचडी डीन डॉ. अखिलेश सिंह तथा डॉ. रश्मि मिश्रा आदि गणमान्य व्यक्ति मंचासीन रहे।
उल्लेखनीय है कि डॉ. विनीत कुमार तिवारी योग एलाइंस अमेरिका द्वारा प्रमाणित अंतर्राष्ट्रीय योग शिक्षक एवं आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रमाणित योग वेलनेस एक्सपर्ट हैं। उन्हें 2016 में नई दिल्ली में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओरिएंटल हेरिटेज द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में पतंजलि अवार्ड एवं योग सम्राट उपाधि, 2005 में कोलकाता में जगत जननी अवार्ड एवं योगाचार्य उपाधि तथा 2005 में साक्षी गोपाल, उड़ीसा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में योग विज्ञान अध्यात्म रैकी अवार्ड एवं योग विशारद उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही श्री तिवारी को अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय, भोपाल में एक भव्य समारोह में 2021 में महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा स्नातकोत्तर प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अटल गोल्ड मेडल तथा एम.ए./एम.एससी. (योग विज्ञान एवं चिकित्सा प्रबंधन) की प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर योग गोल्ड मेडल प्रदान किया गया था। वर्ष 2025 में उन्हें महात्मा गांधी ग्लोबल पीस फाउंडेशन द्वारा ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित किया जाकर ग्लोबल पीस एंबेसडर बनाया गया।
अंतर्राष्ट्रीय योग एवं वेलनेस विशेषज्ञ डॉ. विनीत कुमार तिवारी को योग में पीएचडी उपाधि मिलने पर देश-विदेश के राजनेताओं, वैज्ञानिकों, अधिवक्ताओं, इंजीनियरों, चिकित्सकों, ज्योतिषाचार्यों, पर्यावरणविदों, शिक्षाविदों तथा योग, फिल्म, थिएटर, संगीत, कला एवं पत्रकारिता जगत के अनेक शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।



