अयोध्या के राम मंदिर मे विशाल ध्वजा रोहण के शुभ अवसर पर हनुमानगढ़ी मंदिर में हुआ ध्वजारोहण
सांसद आलोक शर्मा के जन्मदिवस पर मनाया सेवा दिवस: पाँच दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर एवं 151 बुजुर्गो को किया कंबल वितरण


भोपाल, 25 नवं,अयोध्या में राम मंदिर पर हुए भव्य ध्वजारोहण के अवसर पर आज हनुमानगढ़ी मंदिर, नानक टेकरी में गुरु नानक मंडल के तत्वाधान में विशाल ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साधु-संतों एवं सनातन समाज की उपस्थिति में मंदिर शिखर पर पूजन, मंत्रोच्चारण और ध्वजारोहण सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में साधु संत महंत अनिलानंद, महंत सोमनाथ, विजय बाजपेई तथा संस्था अध्यक्ष राकेश कुकरेजा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस अवसर पर राकेश कुकरेजा ने ध्वजारोहण को भारतीय संस्कृति का स्वर्णिम अध्याय बताते हुए आतिशबाजी कर नागरिकों को मिष्ठान वितरित किया।
इसी दौरान भोपाल के सांसद आलोक शर्मा जी का जन्मदिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। उन्होंने दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में पाँच दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल एंव व्हील चेयर तथा बुजुर्गो को 151 कंबलों का वितरण किया। उपस्थित सभी जनों ने सांसद शर्मा जी के शतायु एवं दीर्घायु जीवन की मंगलकामनाएँ कीं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेश मकवाना, भगवान दास ढालिया, सरोज आसेरी, राजा शर्मा ,सुनील सराठे, नरेंद्र ठाकुर, मुकेश सोलंकी, दीपचंद् तिवारी, संदीप कल्याने, अजय प्रजापति, कैलाश हिरवे, गोवर्धन अहिरवार, राजकुमारी डागोर्, लक्ष्मी महाजन, कुसुम हिरवे, मीरा बाई, नरेंद्र शुक्ला, पी सी कनर्जी, शारदा प्रसाद बम्मन, महेश मालवीय सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।



