



रांची. गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड द्वारा मंगलवार को सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज का 350वां पावन शहादत दिवस श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्त्री सत्संग सभा द्वारा संपन्न कराए गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के उपरांत हुई. इसके बाद बीबी खेम कौर राज के नेतृत्व में स्त्री सत्संग सभा की ओर से गुरबानी शब्द-कीर्तन प्रस्तुत किया गया. इसके पश्चात गुरुद्वारा साहिब के हजूरी रागी जत्था भाई मनप्रीत सिंह ने गुरबानी कीर्तन किया. बीबी हरप्रीत कौर और गुरमीत कौर द्वारा भी गुरबानी शबद गायन प्रस्तुत किया गया. गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी भाई विक्रम सिंह ने गुरु जी की जीवनी और उनके बलिदान पर विस्तार से जानकारी दी. गुरु नानक सत्संग सभा के हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह ने भी गुरु जी की बाणी का शब्द-कीर्तन किया. कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुंचे लुधियाना के रागी जत्था भाई बलदेव सिंह बुलंदपुरी ने गुरु जी की पावन बाणी का कीर्तन कर संगत को भाव-विभोर कर दिया. कार्यक्रम के अंत में गुरुद्वारा साहिब के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया. हेड ग्रंथी भाई विक्रम सिंह द्वारा अरदास के साथ दीवान की समाप्ति की गयी. इसके उपरांत गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया. संध्या में सिख समाज की ओर से सर्जना चौक पर चाय का लंगर लगाया गया. मौके पर सुरिंदर कौर, खेम कौर, जतिंदर कौर, परमजीत कौर, सरबजीत कौर, लखविंदर कौर, गुरमीत कौर, हरप्रीत कौर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे.