भोपाल में संविधान दिवस मनाया गया


आरक्षण एवं संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया
🇪🇺 दिनांक : 26 नवम्बर 2025 : डा बाबासहाब आंबेडकर जयंती मैदान, तुलसी नगर भोपाल में दलित पिछड़ा समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दामोदर सिंह यादव की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर आयोजित सभा को पूर्व विधायक श्री आरडी प्रजापति, दलित आदिवासी वंचित फोरम के चेयरमैन डॉ मोहनलाल पाटिल, श्री अमोल मीणा, श्री केदार गौरव, श्री अमित लोधी, श्री हुकुम सिंह कुशवाह, श्री रामू गजभिए, श्री विजय राज मालवीय, श्री दलित बन्सोड, श्री अभिमान सोनवने ने संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन श्री अमित बन्सोड एवं श्री दिलीप मस्के व्दारा किया गया। कार्यक्रम में श्री वामन जंजाले, श्रीमती इंदुताई पाटील,श्री विजय कुमार सर, श्रीमती सुनिता धावरे, श्री रामपाल घोसले, श्री मिलिंद सरदार, श्री रामदास घोंसले, श्री प्रकाश रनवीर, श्री जयंत जाधव, श्री नरेन्द्र गडपायले, श्री अशोक खेडकर आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य मार्गदर्शक श्री दामोदर सिंह यादव जी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुये कहा कि हमें देश के नागरिकों को अंधश्रद्धा और ढोंग तथा पाखंड से मुक्त करना है तथा संविधान सें हमें प्राप्त हुये अधिकार की सुरक्षा करना है। डा मोहनलाल पाटील ने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करने की आवश्यकता है। धर्मनिरपेक्ष देश में धर्मान्द और जातीवादी ताकतों से लड़ने की आवश्यकता है।



